Thursday, 22nd May 2025

राज्य में कोरोना से सात मरीजों की मौत:राजधानी में दो माह बाद 100 से कम मरीज, प्रदेश में 521 नए केस

Sat, Jan 16, 2021 8:10 PM

प्रदेश में शुक्रवार को रायपुर में 95 समेत प्रदेश में 521 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। राजधानी में 16 नवंबर यानी दो माह बाद 100 से कम मरीज मिले हैं 16 नवंबर को 79 मरीज मिले थे। केस हालांकि कम हुए हैं, लेकिन मौतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है।

रायपुर में 2 समेत राज्य 7 मरीजों की मौतें भी हुई हैं। प्रदेश में पिछले सप्ताहभर से जांच कराने वाले औसतन रोजाना 2.5 से 2.6 फीसदी लोग ही पॉजिटिव निकल रहे हैं। यानी रोज जितनी भी जांच हो रही है, उसमें हर 37 से 38 वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है। नए संक्रमितों में रायपुर एडीएम भी शामिल हैं। विशेषज्ञों के अनुसार संक्रमण दर घट रही है लेकिन मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है।

प्रदेश अब तक 2,92,614 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें फिलहाल 6923 एक्टिव मरीज हैं, जबकि अब तक 2,82,145 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रायपुर में मरीजों की संख्या 54,989 है। इनमें एक्टिव केस 1953 है। 52,228 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में काेरोना से मरने वालों की संख्या 3,545 है, जिसमें रायपुर के 748 मरीज हैं।

संक्रमण दर कम हुआ है, पर मौत कम नहीं हो रही है। जनवरी के 15 दिनों में प्रदेश में 172 व रायपुर में 26 मौत हो चुकी है। वहीं औसतन प्रदेश में रोजाना 11.46 व रायपुर में 1.73 मरीजों की मौत हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि लोग लक्षण व गंभीर होने के बावजूद घर में ही रहते हैं। ऐसे में कई मरीज अस्पताल पहुंचते ही या रास्ते में दम तोड़ रहे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery