Thursday, 22nd May 2025

शनिवार का राशिफल:कुंभ और तुला सहित 6 राशि वालों को नौकरी और बिजनेस में मिल सकता है सितारों का साथ

Sat, Jan 16, 2021 8:01 PM

  • आज मकर और मीन सहित 6 राशियों पर रहेगा सितारों का मिला-जुला असर
 

16 जनवरी, शनिवार को एक शुभ और एक अशुभ योग बन रहा है। जिससे 6 राशियों के लिए दिन अच्छा रहेगा और अन्य 6 राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक, मेष, वृष, मिथुन, तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों को नौकरी और बिजनेस में सितारों का साथ मिलेगा। इन राशियों के लोगों के सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं। धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं। वहीं, कर्क, सिंह, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि वाले लोगों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा। इन 6 राशि वाले लोगों को मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी लेकिन उसका फायदा कुछ कम मिल पाएगा। सोचे हुए काम तो पूरे होंगे लेकिन दौड़-भाग और तनाव भी बना रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष - पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां आपके स्वाभिमान और आत्म बल को बढ़ाने में भरपूर योगदान दे रहे हैं। काम के प्रति समर्पण आपको नई उपलब्धियां हासिल करवाएगा। तथा कर्म और पुरुषार्थ के माध्यम से आप बेहतरीन सफलता भी हासिल करने में सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- काम की अधिकता की वजह से स्वभाव में कुछ गुस्सा और चिड़चिड़ापन रह सकता है। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। बच्चों के साथ भी उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी लेने के लिए अवश्य समय व्यतीत करें। तथा अपने व्यक्तिगत जीवन पर किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें।
व्यवसाय- व्यवसाय में जो वर्तमान में चल रहा है उस पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। बेहतरीन सफलता मिलने की उम्मीद है। मार्केटिंग संबंधी कामों में कुछ अवरोध आएगा। परंतु आपको उन्हें दूर करने में सफल भी रहेंगे।
लव- पति-पत्नी घर तथा व्यवसाय दोनों जगह सामंजस्य बनाकर रखेंगे। जिससे पारिवारिक तथा आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। परिवार के साथ मनोरंजन संबंधित प्रोग्राम भी अवश्य बनाएं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। ब्लड प्रेशर संबंधित दिक्कत हो सकती है। अपनी नियमित जांच अवश्य करवाएं।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6

वृष - पॉजिटिव- आज आप अपना ध्यान भावी लक्ष्य की तरफ केंद्रित रखें। अवश्य आपको उचित सफलता मिलेगी। जनसंपर्क और अधिक प्रबल होंगे। घर में भी कोई धार्मिक अथवा मांगलिक कार्यक्रम संबंधी गतिविधियों की योजना बनेगी।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि किसी नकारात्मक बात के कारण नजदीकी संबंधों में कटुता आ सकती है। भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। किसी की बातों में ना आकर कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसायिक बदलाव संबंधी संभावनाएं प्रबल होगी। मार्केटिंग के कार्यों पर अधिक ध्यान दें। कोई रुकी हुई बड़ी पेमेंट मिलने की पूरी उम्मीद है। आर्डर पूरा करने में कोई समस्या आ सकती है परंतु आप अपनी समझदारी से उसका हल भी पा लेंगे।
लव- विवाहित जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा। संतान की कोई बेहतरीन उपलब्धि से घर में उल्लास भरा वातावरण होगा।
स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक थकान महसूस होगी। कुछ समय अपने मनोनुकूल रुचिपूर्ण गतिविधियों में भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

मिथुन - पॉजिटिव- आज कोई बेहतरीन शुभ समाचार मिल सकता है। तथा कोई मनोवांछित काम पूरा होने से मन में बहुत अधिक सुकून व खुशी रहेगी। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह पर जरूर ध्यान दें, आपको अवश्य ही उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा। राजकीय संपर्क आज लाभदायक साबित होंगे।
नेगेटिव- किसी अन्य व्यक्ति के हस्तक्षेप से आपके लिए दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं। कोई आर्थिक नुकसान होने की भी आशंका है। परंतु इस समय अपनी ईगो और गुस्से पर नियंत्रण रखना भी जरूरी है, अन्यथा काम और अधिक बिगड़ सकते हैं।
व्यवसाय- व्यापार तथा कारोबार में लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी। आप में भरपूर ऊर्जा है सिर्फ उसे सकारात्मक रूप से इस्तेमाल करने की जरूरत है। नए ऑर्डर मिलने की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।
लव- घर के वातावरण को खुशनुमा बनाए रखने के लिए कुछ समय उनके साथ व्यतीत करें तथा मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम भी बनाए। प्रेम संबंधों में नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। योगा और व्यायाम पर भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3

कर्क - पॉजिटिव- अधिकतर समय घर की व्यक्तिगत गतिविधियों को पूरा करने में ही व्यतीत हो जाएगा। समय शांति दायक व्यतीत होगा। धर्म-कर्म के मामलों में भी रुचि बनी रहेगी। आज कुछ समय अपनी रुचि संबंधी कार्यों को करने में भी व्यतीत करें। इससे आपको आत्मिक खुशी मिलेगी।
नेगेटिव- संतान की किसी गलत गतिविधि की वजह से कुछ समय के लिए चिंता रह सकती है, परंतु आप समझदारी और सूझबूझ से समस्याओं का हल निकाल लेंगे। इस समय पैसा कहीं ब्लॉक होने की आशंका भी लग रही है इसलिए लेनदेन बहुत ही सोच-समझकर करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में नए जनसंपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। क्वांटिटी के साथ-साथ क्वालिटी को भी बेहतर बनाएं। इस समय आपको उचित आर्डर मिलने के योग बन रहे हैं। परंतु आज आय की स्थिति कुछ कम रहेगी।
लव- किसी बाहरी मुद्दे को लेकर पति-पत्नी के बीच में बहस छिड़ सकती है। अविवाहितों के लिए विवाह का कोई उत्तम प्रस्ताव आएगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान परिस्थितियों और अत्यधिक सर्दी से अपना बचाव रखना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2

सिंह - पॉजिटिव- व्यस्तता के बावजूद कुछ समय अपने मित्रों व रिश्तेदारों के लिए भी अवश्य निकालें। इससे आपसी संबंध और मजबूत होंगे। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह आपके के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी। शारीरिक रूप से आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे।
नेगेटिव- इस समय कोई अप्रिय समाचार मिलने के भी संकेत मिल रहे हैं। जिसकी वजह से कोई भय अथवा अवसाद जैसी बातें आपके मन मस्तिष्क पर हावी हो सकती हैं। कुछ समय आत्म चिंतन तथा आध्यात्मिक स्थल पर व्यतीत करने से आपको सुकून मिलेगा।
व्यवसाय- मशीनरी आदि से जुड़े कार्यों में कुछ दिक्कतें आएंगी। इस समय कार्यक्षेत्र की हर छोटी से छोटी बात का भी बारीकी और गंभीरता से मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। आपकी कोई व्यापारिक सूचना लीक हो सकती है। कर्मचारियों की हर गतिविधि तथा क्रियाकलापों पर नजर रखें।
लव- किसी भी परेशानी में जीवन साथी तथा पारिवारिक सदस्य की सलाह अवश्य लें, निश्चित ही आपको उचित सलाह मिलेगी। प्रेम संबंधों में किसी तरह का मतभेद हो सकता है। अपने व्यवहार को संयमित रखें।
स्वास्थ्य- अत्यधिक तनाव का असर आपकी कार्य क्षमता व मनोबल पर भी पड़ेगा। यह समय धैर्य के साथ व्यतीत करने का है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8

कन्या - पॉजिटिव- हर काम को योजनाबद्ध तरीके से करने से दिन व्यवस्थित रूप से व्यतीत होगा। कोई उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिलने की संभावना है। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेंगे। कुछ समय अपने व्यक्तिगत पसंदीदा कार्य में भी अवश्य व्यतीत करें।
नेगेटिव- इस समय सामाजिक तथा राजनीतिक गतिविधियों से दूर ही रहें। क्योंकि इसमें समय ही व्यर्थ होगा साथ में कुछ मानहानि जैसी स्थिति भी बनेगी। मित्रों से किसी भी प्रकार के सहयोग की उम्मीद ना करें। ससुराल पक्ष से संबंध मधुर बनाकर रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में अपने हिसाब-किताब को पारदर्शी रखें। तथा टैक्स संबंधी सभी फाइलों को भी कंप्लीट रखना जरूरी है। स्टाफ तथा कर्मचारियों का कार्यक्षेत्र में सहयोग आपको तनावमुक्त रखेगा। परंतु इस समय व्यवसाय संबंधी कोई नई योजना ना बनाएं।
लव- प्रेम संबंधों मे गलतफहमियां बढ़ने से इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। घर-परिवार में सामंजस्य तथा खुशनुमा माहौल बना रहेगा।
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारियों से बचकर रहें। तथा अपनी दिनचर्या और खान-पान आदि को व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3

तुला - पॉजिटिव- आपका संतुलित तथा स्वाभिमानी व्यक्तित्व आपको आगे बढ़ने के मौके देगा। किसी अनुभवी तथा जिम्मेदार व्यक्ति का मार्गदर्शन आपके लिए सहायक रहेगा। इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करें। विद्यार्थी भी अपने अध्ययन के प्रति पूरी तरह फोकस रहेंगे।
नेगेटिव- कोई भी नया निवेश करने से पहले उसके बारे में पूरी तरह जांच-पड़ताल अवश्य करें। आपका कोई नजदीकी व्यक्ति ही आपको लक्ष्य से भटका सकता है, इसलिए किसी पर विश्वास करने के पहले स्वयं भी उसके ऊपर सोच-विचार अवश्य कर लें।
व्यवसाय- आज व्यवसायिक परिस्थितियां सामान्य ही रहेंगी। परंतु कोई नया प्रोजेक्ट या काम से संबंधित योजनाएं बना सकते हैं। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता रखना जरूरी है। पिछले कुछ समय से चल रहे मतभेद दूर होंगे तथा संबंधों में सुधार आएगा।
लव- किसी भी मुश्किल समय में जीवन साथी तथा परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा। विपरीत लिंगी व्यक्तियों से व्यवहार करते समय अपनी छवि का ध्यान भी अवश्य रखें।
स्वास्थ्य- गलत आदतों तथा गलत लोगों की संगत से दूर रहें। तथा वाहन चलाते समय भी लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

वृश्चिक - पॉजिटिव- इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। रुके हुए कार्यों में गति आएगी। परंतु यह समय पिछली कुछ कमियों से सीखकर आगे बढ़ने का भी है। प्रतिष्ठित लोगों के साथ मेल-मुलाकात से लाभ और सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। तथा आप उचित विश्वास के साथ एक नई शुरुआत करेंगे।
नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। उनकी गलत सलाह आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती है। घर के बुजुर्गों की सलाह की अवहेलना ना करें। इस समय किसी भी प्रकार की यात्रा आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।
व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी गतिविधियां लाभदायक रहेंगी। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। नौकरी में पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि की संभावना है। इसलिए अपने कार्यों को पूरे मनोयोग से संपन्न करें।
लव- वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों में भी पुरानी गलतफहमियां दूर होने से नजदीकियां बढ़ेगी। दिन सुकून भरा व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- गले से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत को गंभीरता से लें। और तुरंत इलाज करवाएं।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6

धनु - पॉजिटिव- आपको फोन अथवा ईमेल द्वारा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। जिससे आपकी हिम्मत और आत्मविश्वास और अधिक बढ़ेंगे। घर में मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेगी तथा प्रसन्नता पूर्ण माहौल रहेगा। कोई बेहतरीन उपलब्धि भी हासिल होने वाली है।
नेगेटिव- परंतु आय के साथ-साथ खर्चों की स्थिति भी रहेगी। जिसकी वजह से बचत नहीं हो पाएगी। अपने शुभचिंतकों की सलाह पर अवश्य अमल करें। आपकी अपनी जिद की वजह से ही कोई दिक्कत खड़ी होने की आशंका है।
व्यवसाय- इस समय व्यवसाय तथा नौकरी दोनों जगह अपनी कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने की जरूरत है। काम की अधिकता बनी रहेगी परंतु सहयोगियों के सहयोग से आप पूरा करने में समर्थ भी रहेंगे। आपकी योग्यता व काबिलियत की वजह से किसी दूरदराज क्षेत्र से संपर्क बनेंगे।
लव- परिवार के साथ शॉपिंग तथा डिनर आदि में समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से और अधिक नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी। कुछ समय अपने व्यक्तिगत कार्यों में व्यतीत करने से आपको सुकून मिलेगा।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5

मकर - पॉजिटिव- आज आपने अंदर बेहतरीन सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे। ज्यादा लाभ की संभावना नहीं है परंतु आप अपना बजट संतुलित रखने में सक्षम रहेंगे। विद्यार्थियों की शिक्षा से संबंधित कोई रुकावट दूर होने से उन्हें राहत मिलेगी।
नेगेटिव- किसी बनते कार्य में परेशानियां अथवा रुकावटें आने से कुछ समय के लिए मायूसी हावी हो सकती है। इस समय आपको भी अपने व्यवहार में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। गुस्से व जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से परिस्थितियां सुलझाने का प्रयत्न करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपका पूर्ण नियंत्रण तथा वर्चस्व बना रहेगा। परंतु अपनी कार्यप्रणाली को किसी के समक्ष जाहिर ना करें। इस समय जमीन जायदाद संबंधी कार्यों में बेहतरीन सफलता मिलेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को कार्यभार की अधिकता की वजह से घर पर भी काम करना पड़ेगा।
लव- दांपत्य तथा व्यवसायिक जीवन में बेहतरीन तालमेल बनाकर रखेंगे। परंतु घर की छोटी-मोटी बातों में अपना हस्तक्षेप ना करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ ज्यादा कार्यभार की वजह से पैरों में दर्द व थकान जैसी स्थिति महसूस होगी।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2

कुंभ - पॉजिटिव- आपकी लोकप्रियता के साथ-साथ जनसंपर्क का दायरा भी बढ़ेगा। आपका सिद्धांतवादी दृष्टिकोण आपकी छवि को बेहतर बनाकर रखेगा। रोजमर्रा की दिनचर्या से ऊबकर आज आप अपना अधिकतर समय स्वयं के रूचिपूर्ण कार्यों को में व्यतीत करेंगे।
नेगेटिव- आज किसी प्रकार का लोन या उधार लेने का प्रयास ना करें। कोई पुरानी नकारात्मक बात हावी होने से आपके मनोबल में कुछ कमीं आएगी। इस समय अपना आत्मविश्वास बनाकर रखना जरूरी है। अपने अंदर सकारात्मकता बनाए रखने के लिए कुछ समय प्रभावशाली लोगों के साथ भी व्यतीत करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में आज मार्केटिंग संबंधी कामों को निपटाने के लिए उचित समय है। कुछ ठोस निर्णय भी कामयाब रहेंगे। परंतु निवेश संबंधी कार्यों को स्थगित रखें। इस समय आर्थिक स्थिति कुछ धीमी बनी रहेगी। नौकरी में ऑफिस का माहौल सकारात्मक रहेगा।
लव- प्रेम संबंधों में पारिवारिक सहमति से विवाह संबंधी योजनाएं बनना शुरू हो जाएंगी। बच्चों के अनुशासित तथा व्यवस्थित बने रहने से तनाव दूर होगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु आपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर रखने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1

मीन - पॉजिटिव- आज की ग्रह स्थिति आपको कोई शुभ समाचार देने वाली है। संतान से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने की संभावना है। पिछले कुछ समय से चल रहे खराब संबंधों में सुधार आएगा। धार्मिक यात्रा संबंधी प्रोग्राम भी बनेगा।
नेगेटिव- परंतु दिखावे के चक्कर में ज्यादा खर्च करने या कर्ज लेने से बचें। इससे आपकी ही आर्थिक स्थिति डगमगा जाएगी। अगर किसी से कोई प्रॉमिस किया है तो उसे अवश्य पूरा करें अन्यथा आपकी छवि पर आंच आ सकती है।
व्यवसाय- व्यवसाय में गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। परंतु अपनी कार्य योजना में कुछ बदलाव लाना भी जरूरी है जिससे और अधिक बेहतरीन परिणाम प्राप्त हो सके। ध्यान रखें कि इस समय कुछ कानूनी अथवा निवेश संबंधी जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है।
लव- पति-पत्नी मिलकर परिवार तथा बच्चों से संबंधित मसलों पर विचार विमर्श करें तो काफी हद तक समस्या का निवारण होगा। तथा घर का माहौल भी खुशनुमा बनेगा।
स्वास्थ्य- पेट से संबंधित कुछ दिक्कत रहेगी। हल्का और सुपाच्य खानपान लें। जल्दी ही आप स्वस्थ हो जाएंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery