Monday, 14th July 2025

साइबर सेल की कार्रवाई:गोवर्धन पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 6 बदमाश पकड़े; 5 अवैध हथियार और 7 कारतूस बरामद

Sat, Jan 16, 2021 7:59 PM

  • आरोपियों के कब्जे से एक लाख छप्पन हजार रुपये बरामद
  • 5 अवैध हथियार, 7 कारतूस और 5 मोबाइल फोन बरामद
 

गोवर्धन मथुरा जिले की साइबर सेल और गोवर्धन पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर डीग रोड के गांठौली दौसेरस बंबा पर मुठभेड़ के बाद ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को दबोच लिया। आरोपी पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, फेसबुक आदि एप के माध्यम से ठगी करते थे।

पुलिस ने आरोपियों से नगदी, अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के मुताबिक आरोपियों ने जिला मथुरा, हाथरस, मुरादाबाद, बुलंदशहर, बल्लबगढ़, फरीदाबाद आदि स्थानों तथा अन्य राज्यों के फर्जी सिम के द्वारा धोखाधड़ी कर ऑनलाइन ठगी की है। इस संबंध में थाना गोवर्धन व वृंदावन में कई मामले दर्ज हैं।

1.56 लाख की नगदी और हथियार बरामद
ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य जाफर पुत्र इस्लाम, शाबिर पुत्र बशीरा, साबू पुत्र बबली व शाहबुद्दीन पुत्र बशीर, राहुल पुत्र जाकिर, अकरम पुत्र मजीद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न लोगों से ठगी गई एक लाख 56 हजार की नगदी सहित पांच तमंचे, 315 बोर व 12 बोर व 7 कारतूस और ऑनलाइन ठगी में प्रयुक्त पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery