Friday, 23rd May 2025

स्वास्थ्य विभाग का दावा:24 घंटे पहले वॉलंटियर के पास पहुंचेगा एसएमएस, लेकिन रात 9 बजे तक इंतजार करते रहे हेल्थ वर्कर्स

Sat, Jan 16, 2021 7:52 PM

  • शहर के 12 वैक्सीनेशन सेंटर पर शनिवार से होगी टीकाकरण की शुरुआत।
 

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का दावा था कि टीकाकरण के 24 घंटे पहले एसएमएस के जरिए हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाने की जानकारी दी जाएगी। साथ ही आशा कार्यकर्ता भी डोर-टू-डोर पहुंचकर टीका लगवाने आने का बुलावा देंगी। दरअसल, हेल्थ वर्कर्स के रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर किया गया था। इसी से मैसेज जनरेट होने थे।

लेकिन शुक्रवार रात 9 बजे तक लोगों के पास न तो एसएमएस पहुंचे और न ही आशा कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी। इसकी वजह ये है कि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने आशा कार्यकर्ताओं के टीकाकरण में शामिल होने वाले लोगों की कोई हार्ड कॉपी नहीं दी थी। इस परेशानी को देखते हुए एडीएम आशीष वशिष्ठ को रात में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ इंजीनियरों पोर्टल से जनरेट हो रहे एसएमएस की जानकारी लेने पहुंचे।

ठीक हो चुके लोग भी 14 दिन बाद लगवा सकेंगे वैक्सीन

कोरोना से ठीक हो चुके लोग भी 14 दिन बाद वैक्सीन की डाेज लगवा सकेंगे। लेकिन इसके पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी हाेगा। हालांकि अभी भाेपाल समेत प्रदेशभर में पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत शनिवार से होगी जाएगी।

ये बात शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग होटल पलाश में आयोजित मीडिया वर्कशॉप में कही। उन्होंने कहा कि जो लाेग तय मापदंड हेल्थ फ्रंट लाइन वर्कर और 50 साल से ज्यादा उम्र के गाइडलाइन में शामिल होंगे, उन्हें ही अभी टीका लगेगा। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि पहला डोज लगने के 28 दिन बाद ही दूसरा डोज लगेगा। दूसरा डोज लगने के 14 दिन बाद ही शरीर में एंटीबॉडी डेवलप होंगे।

निगेटिविटी के खिलाफ अलर्ट रहें- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी वर्कशॉप से जुड़े थे। उन्होंने चेताया कि कुछ लोग अफवाह फैला सकते हैं। इस निगेटिविटी के खिलाफ अलर्ट रहने की जरूरत है, लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करने के लिए मीडिया और सोशल मीडिया का उपयोग करने की आवश्यकता है।

 

हमीदिया में हुआ ड्राय रन

हमीदिया में वैक्सीन लगाने का ड्राय रन किया गया। ड्राय रन के दौरान एक डॉक्टर और एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी को वैक्सीन लगाने का ट्रायल किया गया। शनिवार को हमीदिया के हाउसकीपिंग स्टाफ से धर्मेंद्र, सुनील और नूर जहान को सबसे पहले लगाया जाएगा कोविड का टीका, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग की मौजूदगी में लगाया जाएगा।

वैक्सीनेशन गाइड- (डॉ. संतोष शुक्ला , राज्य टीकाकरण अधिकारी)

कोरोना से स्वस्थ हो चुके लोगों को तय डोज लगवाना ही चाहिए

कोरोना का टीका आम लोगों को कब लगेगा?

-पहले नंबर पर स्वास्थ्यकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन कर्मचारी होंगे। साथ ही 50 साल से अधिक आयु के लोग और 50 से नीचे के वे लोग भी होंगे, जिन्हें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर व कैंसर की बीमारी है।

क्या वैक्सीन लगवाना जरूरी है?
-अनिवार्य नहीं, यह स्वैच्छिक है। वैक्सीन का पूरा डोज लगवाने से आप सभी को कोरोना से बचा सकते हैं।

कोरोना से स्वस्थ हो चुके व्यक्ति को भी वैक्सीन लगवाने की जरूरत है?
-ऐसे लोगों को वैक्सीन की तय डोज लगवाने की जरूरत है।

कोविड संदिग्ध या पॉजिटिव को वैक्सीन लगेगी?
-नहीं। उन्हें कोविड के लक्षण खत्म होने के 14 दिन के बाद ही प्राथमिकता की श्रेणी में आने पर टीका लगाया जाएगा।

कोई व्यक्ति कैंसर, डायबिटीज और हाई बीपी की दवा ले रहा है, तो क्या वैक्सीन लगवा सकता है?
-बिल्कुल, इन्हें वैक्सीन लगवाना चाहिए।

कोरोना वॉरियर्स: फ्रंट लाइन में डटे रहे, अब लोगों में भरोसा जगाने वैक्सीन लगवाने भी खुद ही आगे आए

कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन ही एक मात्र रास्ता है। लोगों को खुद ही जोश के साथ आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। मैं खुद भी कोरोना संक्रमित हुई थी, मैं भी वैक्सीन लगवा रही हूं। यह पूरी तरह सुरक्षित है।

-डॉ. अरुणा कुमार, डीन, जीएमसी

कोरोना वैक्सीन तो सभी को लगवानी है। डॉक्टर पहले लगवाएंगे तो आम आदमी का भरोसा बढ़ेगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आगे आए और वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है।

-डॉ. आईडी चौरसिया, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल

कोरोना वैक्सीन तो सभी को लगवानी है। डॉक्टर पहले लगवाएंगे तो आम आदमी का भरोसा बढ़ेगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आगे आए और वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है।

-डॉ. आईडी चौरसिया, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल

सबसे ज्यादा मरीज चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए व ठीक होकर घर पहुंच गए। लेकिन शुक्रवार को मैंने वैक्सीन लगवाने के लिए नाम पूछे तो 5 लोग ही आगे आए। उनके डर को दूर करने खुद वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery