Thursday, 22nd May 2025

सफर होगा आसान:यूपी-राजस्थान के लिए नौ माह के बाद शुरू होंगी पांच ट्रेनें, आज से बिलासपुर-भगत की कोठी चलेगी

Mon, Jan 11, 2021 8:07 PM

लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे विभिन्न रूट की ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। नौ महीने के बाद फिर से राजस्थान व यूपी के शहरों को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाली पांच ट्रेनें शुरू करने की घोषणा हुई है। राजस्थान के लिए बिलासपुर-बीकानेर और बिलासपुर-भगत की काठी साप्ताहिक ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। जयपुर व जोधपुर समेत राजस्थान के कई शहरों तक अब सफर करना आसान होगा। पहली ट्रेन के शुरू होने के बाद अब बिलासपुर-भगत की कोठी 11 जनवरी को शुरू होगी। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग चालू हो गई है। इसी तरह यूपी के कई शहरों को जोड़ने वाली ट्रेनों की सुविधा भी यात्रियों को मिलने वाली है। इसमें दुर्ग-कानपुर के साथ ही दुर्ग-नौतनवा तक दो ट्रेनें हफ्ते में दो-दो दिन चलेंगी। एक ट्रेन इलाहाबाद-वाराणसी होकर नौतनवा तक जाएगी। दूसरी ट्रेन फैजाबाद अयोध्या रूट से होकर जाएगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को सहुलियत मिलेगी। सभी ट्रेनों का टाइम-टेबल जारी कर दिए गए हैं।

दुर्ग-नौतनवा की सुविधा 13 से :दुर्ग-नौतनवा के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। ट्रेन संख्या 08201 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 13 जनवरी से जबकि ट्रेन संख्या 08202 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को 15 जनवरी से अगली सूचना तक चलेगी। दुर्ग-नौतनवा दुर्ग से रात 8.10 बजे रवाना होकर रायपुर स्टेशन में 8.50 बजे पहुंचेगी। लौटने वाली ट्रेन नौतनवा से सुबह 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.55 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसमें 3 सामान्य, 7 स्लीपर, 6 एसी-थ्री, 1 एसी-टू और 1 एसी- वन सह एसी-टू कोच होंगे।
अलग-अलग दिनों में चलेंगी ट्रेनें : बिलासपुर-बीकानेर और बिलासपुर-भगत की कोठी को स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा। यह दोनों ही ट्रेनें अलग-अलग दिनों में चलेंगी। यह ट्रेनें हफ्ते में दो-दो दिन चलेंगी। बिलासपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन बिलासपुर से शुरू हो गई है। इसी तरह यह ट्रेन बीकानेर से 12 जनवरी को छूटेगी। बिलासपुर से बीकानेर के लिए 08245 नंबर के साथ प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को चलेगी। बिलासपुर से छूटकर रात 8.05 बजे ट्रेन रायपुर पहुंचेगी। इसी तरह बीकानेर से बिलासपुर के लिए 08246 नंबर के साथ प्रत्येक रविवार और मंगलवार को चलेगी।

अगले निर्देश तक परिचालन
दोनों ही ट्रेनों को चलाने के लिए कोई निश्चित तिथि नहीं है। बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 11 जनवरी और भगत की कोठी से 14 जनवरी से चलेगी। रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक यह ट्रेन चलती रहेगी। इसी हिसाब से इन ट्रेनों का टाइम-टेबल भी जारी हुआ है। बिलासपुर से भगत की कोठी के लिए 08243 नंबर के साथ प्रत्येक मंगलवार और सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन रात 8.05 बजे रायपुर आएगी। इसी तरह भगत की कोठी से बिलासपुर के लिए 08244 नंबर के साथ प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को चलेगी। अगले दिन सुबह 8 बजे यह ट्रेन रायपुर पहुंचा देगी। इस ट्रेन में 5 एसी-थ्री, 2 एसी-टू , 7 स्लीपर व 4 सामान्य कोच की सुविधा होगी।

दुर्ग-कानपुर रविवार को हुई रवाना, बड़ी तादाद में यात्री रवाना
दुर्ग-कानपुर के बीच अतिरिक्त द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08203 नंबर के साथ होगा। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार और मंगलवार को चलेगी। रविवार को यह ट्रेन पहले दिन रवाना हुई और बड़ी संख्या में यात्रियों ने सफर किया। इसी तरह 08204 नंबर के साथ कानपुर-दुर्ग प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 11 जनवरी से अगली सूचना तक चलेगी। दुर्ग से रात 8.10 बजे रवाना होकर रायपुर स्टेशन में 8.50 बजे पहुंचेगी। यहां से तिल्दा, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल के रास्ते कानपुर तक जाएगी। विपरीत दिशा की ट्रेन शाम 5.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.55 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसमें 3 सामान्य, 7 स्लीपर, 6 एसी-थ्री, 1 एसी-टू और 1 एसी-वन सह एसी-टू कोच होंगे।

तीन फेरे के लिए चलेगी साप्ताहिक
दुर्ग-नौतनवा के लिए एक अन्य ट्रेन को फिलहाल तीन फेरे के लिए चलाया जाएगा। यह ट्रेन संख्या 08205 प्रत्येक गुरुवार को 14 से 28 जनवरी तक चलेेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शनिवार को 16 से 30 जनवरी तक चलेगी। यह ट्रेन रायपुर में रात 8.50 बजे पहुंचकर तिल्दा, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया के रास्ते नौतनवा जाएगी। इसमें 3 सामान्य, 13 स्लीपर, 3 एसी-थ्री और 2 एसी-टू कोच समेत 23 कोच होंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery