Monday, 14th July 2025

निवाड़ी के अफसर ने पेश की मिसाल:बस छूटी, ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं; बाइक से 350 किमी दूर भोपाल सैंपल लेकर पहुंचे

Mon, Jan 11, 2021 7:57 PM

  • अब तक 18 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
 

प्रदेश में अब तक 18 जिलों में बर्ड फ्लू फैल चुका है। जहां-जहां पक्षी मरे मिल रहे हैं, वहां से सैंपल भोपाल भेजे जा रहे हैं। निवाड़ी जिले के सोरका गांव में शनिवार को दो दर्जन पक्षी मृत मिले। उनके सैंपल भोपाल पहुंचाने का जिम्मा पृथ्वीपुर के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी आरपी तिवारी को सौंपा गया। उन्होंने बस में टिकट बुक किया, लेकिन वह छूट गई। फिर झांसी से ट्रेन में रिजर्वेशन की कोशिश की, लेकिन नहीं मिला।

इतना सब कुछ होने के बाद भी तिवारी ने कोई बहाना नहीं किया, अपनी ड्यूडी निभाई। उन्होंने अपने बेटे को तैयार किया और शनिवार सुबह सैंपल लेकर बाइक से निकल पड़े भोपाल। उन्होंने रविवार सुबह भोपाल में सैंपल जमा करवा दिए। तिवारी व उनके बेटे ने सैंपल जमा कराने के लिए करीब 350 किलोमीटर दूरी बाइक से तय कर अनुकरणीय मिसाल पेश की।

अब तक 18 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि : प्रदेश में अब तक इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगौन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, अशोकनगर, दतिया और बड़वानी में कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। विभिन्न जिलों से 328 सैंपल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (निशाद) में जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। अलीराजपुर से आए नमूनों में वायरस नहीं पाया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery