Thursday, 22nd May 2025

लुप्त हो रहे घोटुल को बचाने की तैयारी:नारायणपुर में 100 घोटुल बनाएगी भूपेश सरकार, सीएम ने की घोषणा

Sun, Jan 10, 2021 6:05 PM

अबूझमाड़ के लुप्त होते घोटुल को अब बचाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार नारायणपुर जिले में इस साल 100 घोटुल का निर्माण करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को लुप्त हो रही बस्तर की घोटुल परंपरा को पुनर्जीवित करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने जिले के दोनों ब्लाॅक के 104 पंचायतों में देवगुड़ी का विकास करने की बात भी कही। इस पर 9 करोड़ 36 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। बस्तर प्रवास के दौरान नारायणपुर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर की घोटुल परंपरा को देखने समझने के लिए देश-विदेश से लोग आते रहे हैं।

घोटुल हमारे युवाओं की सामाजिक गतिविधियों के केंद्र रही है। वहां बैठकर वे अपने समाज, गांव और क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रवास के दौरान कुछ लोगों ने उनसे कहा कि शासन को घोटुलों का निर्माण भी करना चाहिए, साथ ही इस साल 50 घोटुल के निर्माण मांग भी की, जिसके बाद उन्होंने इस मांग से सहमति प्रकट करते हुए इस साल 100 घोटुल के निर्माण की घोषणा की।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery