Coronavirus Vaccination India: कोरोना महामारी के खिलाफ भारत ने अपनी जंग को निर्णायक मोड़ पर ले जाने का बड़ा फैसला लिया है। देशभर में टीकाकरण के ड्राइ रन के बाद मोदी सरकार ने 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत करने का ऐलान कर दिया। कोरोना के खिलाफ यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को टीके लगाए जाने का प्लान है। ये टीके स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही पुलिसकर्मियों, शिक्षा जगत से जुड़े लोगों और 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाए जाएंगे। शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बता दें, भारत सरकार ने दो स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को अनुमति दी है। ये हैं - Covishield और Covaxin
जानिए क्या है कोरोना वैक्सीन हर शहर तक पहुंचाने का सरकार का प्लान
कोरोना वैक्सीन को देश के हर हिस्से तक पहुंचाने के लिए सरकार ने पूरी प्लानिंग कर ली है। इसके लिए पुणे सबसे बड़ा केंद्र होगा। देश भर में 41 स्थानों पर टीकों के वितरण के लिए अंतिम रूप दिया गया है। उत्तर भारत के लिए दिल्ली और करनाल को मिनी हब बनाया जाएगा। पूर्वी क्षेत्र के लिए कोलकाता हब होगा। यही पूर्वोत्तर के लिए भी नोडल बिंदु होगा। चेन्नई और हैदराबाद को दक्षिणी भारत के लिए नामित किया जाएगा।
बता दें, भारत में कोरोना के केस एक करोड़ से अधिक हो गए हैं, लेकिन इनमें 90 फीसदी से अधिक वे मरीज हैं जो इस महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन, अमेरिका जैसे देशों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ब्रिटेन कोरोना के नए स्ट्रेन से परेशान है। वहीं भारत की कोरोना वैक्सीन नए स्ट्रेन पर भी कारगर बताई जा रही है। इस लिहाज से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत बाकी देशों से काफी आगे है।
Comment Now