Thursday, 22nd May 2025

बॉलीवुड ड्रग्स केस:सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त व असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार की तलाश में जुटी NCB, अभिनेता को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप

Fri, Jan 8, 2021 8:08 PM

बॉलीवुड ड्रग्स केस में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के एक और करीबी की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तलाश कर रही है। वह अपने घर से गायब हैं। कई बार समन देने के बावजूद वे जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं।

एक ड्रग्स सप्लायर ने राजपूत के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार का नाम लिया था। हालांकि, उसके बाद उनसे एक बार पूछताछ जरुर हुई लेकिन अब वे गायब बताये जा रहे हैं। सुशांत के हाउस मैनेजर रहे दीपेश सावंत ने भी यह दावा किया था कि ऋषिकेश ही सुशांत के लिए ड्रग्स लाया करते थे।

गुरुवार को खारिज हुई अग्रिम जमानत की याचिका
इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए ऋषिकेश पवार ने NDPS कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे गुरुवार को खारिज कर दिया गया। इसके बाद पवार की तलाश में जांच एजेंसी जब उनके घर पहुंची तो वे नहीं मिले। NCB के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि पवार की वो तलाश कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि पवार ने कुछ समय तक सुशांत सिंह के साथ काम किया था। लेकिन पिछले साल उन्हें हटा दिया गया था।

NCB बॉलीवुड में ड्रग्स केस की लगातार कर रही जांच
सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में हो गई थी। उनकी डेथ के बाद CBI, ED, NCB, मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस ने इस मामले की जांच की, लेकिन कोई भी अंतिम निर्णय तक नहीं पहुंचा कि अभिनेता की मौत के पीछे की असली वजह क्या है। इसी मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को एक महीने तक जेल में रहना पड़ा। उनका भाई भी 3 महीने तक सलाखों के पीछे रहा।

इसके बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ। दीपिका पादुकोण समेत कई एक्ट्रेस संग पूछताछ हुई। अभिनेता अर्जुन रामपाल तक भी इसकी आंच पहुंची। 30 से ज्यादा ड्रग्स पैडलर अरेस्ट हुए। अभी भी NCB इस मामले की जांच कर रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery