Friday, 23rd May 2025

शिव की सख्ती:प्रदेश में बंद होंगी हुक्का, रेव पार्टी; पत्थरबाजों और मिलावटखोरों के लिए लव जिहाद जैसा सख्त कानून ला रही सरकार : शिवराज

Thu, Jan 7, 2021 7:20 PM

  • गुंडे, बदमाशों और माफियाओं फिर चेताया, बोले- प्रदेश छोड़ देना नहीं तो बर्बाद कर दूंगा, बिल्डिंग-मकान तुड़वा दूंगा।
  • राज्य सरकार लव जिहाद जैसा सख्त कानून लाने जा रही है
 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुंडे, बदमाशों और माफियाओं को एक बार फिर चेताया है। उन्होंने इंदौर में ऐलान किया है, 'पत्थरबाज और मिलावटखोर अब जीवनभर जेल में सड़ेंगे। मेरी सरकार लव जिहाद की तरह इनके खिलाफ भी कड़ा कानून लाने जा रही है। मैं गुंडे, बदमाश और माफिया-मिलावटखोरों को फिर चेता रहा हूं, मध्य प्रदेश छोड़ देना नहीं तो बर्बाद कर दूंगा। बिल्डिंग-मकान तुड़वा दूंगा।'

सीएम ने नशे के कारोबार पर भी सख्त रुख अपनाया। बोले- 'प्रदेश में कहीं भी हुक्का और रेव पार्टी नहीं होने दी जाएगी। नशे की परंपरा इंदौर में पनपने नहीं दी जाएगी। वहीं, भूमाफियाओं से जमीन लेकर जरूरतमंद परिवारों को पट्टे पर देंगे। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ भी कानून लाऊंगा।' मुख्यमंत्री निरंजनपुर में स्वनिधि संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।

इंदौर को कई सौगातें; 7 फ्लाइओवर, ओम रेखा सर्किट में मांडू और हनुवंतिया भी जुड़े

  • पीपल्याहाना फ्लाइओवर लोकार्पित।
  • केबल कार चलाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी।
  • रेडिसन चौराहा, खजराना, रोबोट चौराहा, मूसाखेड़ी, आईटी पार्क चौराहा, भंवरकुआं, विजय नगर चौराहे पर फ्लाइओवर मंजूर।
  • शहर में 10 स्थानों पर ठेला जोन और 10 स्थानों पर दैनिक बाजार बनेंगे।
  • इंदौर तथा आसपास के धार्मिक स्थानों को मिलाकर धार्मिक पर्यटन ओम सर्किट बनेगा। इसमें खजराना मंदिर, उज्जैन, ओंकारेश्वर के साथ मांडू, हनुवंतिया को भी जोड़ा है।
  • खजराना गणेश मंदिर में शिव परिवार संग्रहालय का निर्माण होगा।
  • सनावदिया में 10 एकड़ क्षेत्र में नई रेती मंडी, लोहा मंडी को स्कीम 78 निरंजनपुर और लॉजिस्टिक हब में शिफ्ट करेंगे। छावनी अनाज मंडी कैलोद करताल में 55 एकड़ जमीन पर शिफ्ट होगी।
  • पर्यावरण संरक्षण के तहत 22 जलाशयों के जीर्णोद्धार की योजना।
  • 107 करोड़ की लागत का वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का भूमिपूजन, अमृत प्रोजेक्ट में तैयार 8 टंकियां लोकार्पित, 4 एसटीपी का लोकार्पण।
  • स्मार्ट सिटी के तहत इनक्यूबेशन सेंटर और 56 दुकान के विकास कार्यों का लोकार्पण।
  • महालक्ष्मी नगर और मूसाखेड़ी में मेनरोड का निर्माण होगा।
  • पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के लिए 121 किसानों ने जमीन सौंपी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery