नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के MBBS के कुछ छात्र गर्ल्स हॉस्टल में घुस कर बेशर्मी से पेश आए। पहले वे हॉस्टल के सामने खड़े होकर छात्राओं के नाम पर लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहे। फिर जबरन हॉस्टल में घुस गए। इन सभी छात्रों की हरकत वहां लगे CCTV में कैद हो गई। छात्राओं की शिकायत पर MBBS के छह छात्रों को निलंबित करते हुए जांच कमेटी गठित की गई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट पर छात्रों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
MBBS 2019 बैच के हैं छात्र
जानकारी के अनुसार MBBS 2019 बैच के छह छात्र मंगलवार की रात गर्ल्स हॉस्टल क्रमांक-5 में पहुंचे। काफी देर तक वे बाहर खड़े होकर हंगामा करते रहे। उनकी हरकतों से छात्राएं दहशत में आ गईं और अपने-अपने कमरों को बंद कर लिया। छात्राओं का नाम लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे छात्र इतने से नहीं माने। वे जबरन हास्टल में घुस गए और दरवाजा पीटने लगे। कुछ छात्राएं निकलीं तो उनके साथ गालीगलौज की। छात्राएं दहशत में इधर-उधर फोन लगाने लगीं, तब सभी वहां से भागे।
CCTV में कैद हुई पूरी हरकत
गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा के लिए CCTV लगा है। छात्रों की पूरी बेशर्मी इसमें कैद हो गई है। छात्राओं की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने CCTV फुटेज की जांच कराई और उत्पाती छात्रों को चिन्हित किया। प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए सभी छह छात्राओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर छात्रों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।
इन छात्रों पर हुई कार्रवाई
मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक छात्राओं की शिकायत पर निलंबित किए गए छात्रों में अभिषेक पटेल, यश शालीग्राम, निखिल कुमार दायमा, शुभम केसरी, अंकित जाट, शिवांशु अग्रवाल शामिल हैं। अधिष्ठाता डॉक्टर पीके कसार ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे और सख्त कार्रवाई संबंधी निर्णय लिए जाएंगे।
Comment Now