Thursday, 17th July 2025

ओडिशा में हादसा:राउरकेला में SAIL के स्टील प्लांट में जहरीली गैस लीक हुई, चार कर्मचारियों की मौत

Thu, Jan 7, 2021 3:34 AM

ओडिशा के राउरकेला में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) से बुधवार को जहरीली गैस का रिसाव हुआ। हादसे में चार कर्मचारियों की मौत हो गई, वहीं कई लोग बीमार पड़ गए। RSP मैनेजमेंट ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह के समय RSP के कोल कैमिकल डिपार्टमेंट में हुआ। उस दौरान वहां 10 कर्मचारी तैनात थे। इनमें से चार प्राइवेट कंपनी के कॉन्ट्रेक्चुअल कर्मचारी थे।

राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) केंद्र सरकार की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के तहत काम करता है।
राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) केंद्र सरकार की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के तहत काम करता है।

इलाज के दौरान कर्मचारियों ने दम तोड़ा
अधिकारियों ने बताया, 'शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिट में कार्बन मोनोक्साइड के रिसाव से चार कर्मचारियों की मौत हुई। उन्हें इस्पात जनरल हॉस्पिटल (IGH) के ICU में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हुई। गैस के असर से बीमार पड़े दूसरे कर्मचारियों का RSP अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।'

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery