राजधानी को छोड़कर पूरे MP में 8 जनवरी को वैक्सीन ड्राय रन किया जा रहा है। इसमें प्रमुख रूप से इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और अन्य सभी जिले शामिल हैं। ये कार्यक्रम केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पूरे देश में किया जा रहा है। इससे पहले 2 जनवरी को भोपाल के तीन केंद्रों पर ड्राय रन (वैक्सीन रिहर्सल) किया गया था। हेल्थ मिनिस्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में जैसे ही वैक्सीन आने और टीकाकरण की तारीख तय कर दी जाएगी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक केंद्र में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा।
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने अधिकारियों के साथ MP कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां पर मंत्रालय में चर्चा की। मंत्री चौधरी ने कहा कि टीकाकरण दलों और वैक्सीन के स्टोरेज, लॉजिस्टिक आदि कार्यों से जुड़े अधिकारी/कर्मचारियों को दिए गए प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को प्रदेश में होने वाले ड्राय रन (टीकाकरण की रिहर्सल) को पूरी गंभीरता से करें।
MP में वैक्सीन के लिए 1158 कोल्ड स्टोरेज
कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के सिलसिले में बताया गया कि पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर को कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे। हेल्थ केयर वर्कर्स में शासकीय और अशासकीय अस्पतालों के डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि वैक्सीन आने और तारीख तय होने के बाद टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए 1158 कोल्ड चेन स्टोरेज हैं। एक सेशन में एक वैक्सीन केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगेगा।
ये होगी वैक्सीनेशन केंद्र की फंक्शनिंग
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। टीकाकरण केंद्र में 3 कक्ष होंगे, पहला- प्रतीक्षा रूम, दूसरा- टीकाकरण रूम और तीसरा- ऑब्जरवेशन रूम होगा। एक केंद्र में 4 वैक्सीन ऑफिसर होंगे। केंद्रों पर संचालित कार्रवाई को मॉनिटरिंग करने के लिए सीनियर ऑफिसर ऑब्जर्वर दायित्व दिया जाएगा। टीकाकरण की पूरी कार्रवाई कोविन प्लेटफार्म के माध्यम से होगी।
कोविन प्लेटफाॅर्म पर होगा रजिस्ट्रेशन
बैठक में बताया गया कि जिन्हें टीका लगेगा, उनका रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण के पूर्व उन्हें केंद्र और टीकाकरण के समय की जानकारी देने के लिए एसएमएस का भेजा जाना और टीकाकरण की जानकारी भी उनको कोविन प्लेटफॉर्म से ही उपलब्ध करवाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने कहा कि वह खुद व्यवस्थाओं का जायजा लेने कंट्रोल रूम, कोल्ड चेन और टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। बैठक में एसीएस स्वास्थ्य मो. सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल और एमडी एनएचएम छवि भारद्धाज समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Comment Now