Saturday, 24th May 2025

कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म!:इसी सप्ताह आ सकता है टीका, MP को पहले फेज में मिलेंगे 9 लाख डोज; फ्लाइट से पहुंचाएंगे

Thu, Jan 7, 2021 3:22 AM

वैक्सीन को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है। इंदौर समेत MP को जल्द ही पहले फेज के लिए कोराेना वैक्सीन के डोज मिलने जा रहे हैं। प्रदेश के चार शहरों में 9 लाख डोज मिलेंगे। इसकी सप्लाई संभवत: इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इंदौर को जहां 2.52 लाख डोज मिलेंगे। वहीं, भोपाल को 1 लाख 89 हजार वैक्सीन मिलेगी। देशभर में 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन 41 शहरों में 100 से ज्यादा फ्लाइट के जरिए पहुंचाई जाएगी।

एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लाॅजिस्टिक एंड एलाइड सर्विस कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के. सेल्वा कुमार।
एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लाॅजिस्टिक एंड एलाइड सर्विस कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के. सेल्वा कुमार।

इंदौर में एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लाॅजिस्टिक एंड एलाइड सर्विस कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के. सेल्वा कुमार ने इंटरनेशनल कार्गाे के शुभारंभ अवसर पर बताया, बुधवार से देश में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो गई है, जो 8 जनवरी तक चलेगी। 100 से ज्यादा कार्गो फ्लाइट के जरिए देशभर के 41 शहरों में वैक्सीन के 2 करोड़ डोज पहुंचाए जाने हैं। उन्होंने मप्र को लेकर भी राहतभरी बात कही।

उन्होंने बताया कि प्रदेश को भी वैक्सीन के 9 लाख डोज मिलने जा रहे हैं। इसमें इंदौर को 2.52 लाख, भोपाल को 1.89 लाख, जबलपुर को 2.67 लाख और ग्वालियर 1.92 लाख डोज दिए जाएंगे। ये सभी वैक्सीन पुणे से यहां पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में छोड़ आने का सिलसिला इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगा। एक फ्लाइट में 1800 किलो दवाई एक बार में आएगी।

सीधे वैक्सीनेशन सेंटर में भेजे जाएंगे डोज

किस प्रकार से दवाई पहुंचेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्गाे सेंटर में स्टोर ना करते हुए वैक्सीन को सीधे सेंटर पर भेजा पहुंचाया जाएगा, क्योंकि वैक्सीन को 24 घंटे में लगाया जाना जरूरी है। वैक्सीन प्लेन के जरिए एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। यहां से सीधे वैक्सीनेशन सेंटर भेज दिया जाएगा। इसके लिए कोल्ड स्टोरेज ट्रक का उपयोग किया जाएगा। सिल्वा के अनुसार कन्याकुमारी से कश्मीर तक यानी पूरे देश में फ्लाइट के जरिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन को भेजा जाना है। ऐसे में वितरण को लेकर परेशानी नहीं है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery