Sunday, 13th July 2025

ट्रांसफर विंडो:यूनाइटेड का दांव सांचो की जगह उन्हीं की उम्र के हालैंड पर

Mon, Jan 4, 2021 8:46 PM

एक नया साल। एक और ट्रांसफर विंडो। फुटबॉल खिलाड़ियों के पास भविष्य की योजना बनाने के लिए एक मौका। लियोनेल मेसी से लेकर सर्जियो रामोस, पॉल पोग्बा से लेकर सर्जियो एगुएरो जैसे बड़े स्टार इस साल नए क्लब से जुड़ सकते हैं। इनमें से अधिकतर का करार जून में खत्म हो जाएगा। आइए जानते हैं कौन से खिलाड़ी के किस क्लब से जुड़ने की उम्मीद है-

लियोनेल मेसी (बार्सिलोना)संभावित क्लब: मैनचेस्टर सिटी

मेसी का समर में करार खत्म हो रहा है। मेसी 2001 से बार्सिलोना से खेल रहे हैं। मेसी गुआर्डिओला के क्लब सिटी से जुड़ सकते हैं। पीएसजी की नजरें भी मेसी पर हैं

सर्जियो एगुएरो (मैनचेस्टर सिटी)संभावित क्लब: इंडिपेंडिएंट

गुआर्डिओला कह चुके हैं कि एगुएरो से नेगोशिएशन चल रहा है। उनकी खराब फिटनेस भी बड़ी वजह है। 32 साल के एगुएरो सीजन में सिर्फ 5 मैच खेल सके हैं।

हालंद ( बोरुसिया डॉर्टमंड)संभावित क्लब: मैनचेस्टर यूनाइटेड

20 साल के हालंद जर्मन क्लब छोड़ सकते हैं। यूनाइटेड सांचो की जगह हालैंड से करार की कोशिश कर रहा है। रियल मैड्रिड और बार्सिलोना भी कतार में।

सर्जियो रामोस (रियल मैड्रिड)संभावित क्लब: पीएसजी

रियल मैड्रिड के कप्तान रामोस से पीएसजी करार की रेस में सबसे आगे है। रामोस से मैड्रिड 2 साल का करार कर सकता है। कोविड-19 के कारण क्लब नए करार की उम्मीद कम।

पॉल पोग्बा (मैनचेस्टर यूनाइटेड)संभावित क्लब: युवेंटस

यूनाइटेड समर में 27 साल के पोग्बा को बेच सकता है। पोग्बा ने नई डील पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया है। युवेंटस, रियल मैड्रिड और पीएसजी खरीदने की रेस में हैं।

ये भी बदल सकते हैं क्लब

पीएसजी के एमबापे का करार 2022 तक का है। लिवरपूल, रियल नेगोशिएशन कर रहे हैं।

लिवरपूल के मोहम्मद सालाह पर स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड और बार्सिलोना की नजरें हैं।

युवेंटस के डायबाला टॉटेनहम या यूनाइटेड से जुड़ सकते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery