Friday, 23rd May 2025

वैक्सीनेशन का रिहर्सल:जयपुर में जेके लोन हॉस्पिटल समेत 4 जगह ड्राई रन, SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और हैल्थ सचिव ने देखी तैयारियां

Sat, Jan 2, 2021 7:53 PM

जयपुर में आज (2 जनवरी) 4 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है। इसके लिए जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल के अलावा तीन अन्य जगहों पर सेंटर बनाया गया है। राजस्थान के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज SMS के प्रिंसीपल डॉ. सुधीर भंडारी और हैल्थ सेक्रेट्री सिद्धार्थ महाजन ने सेंटरों पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेश में जयपुर के अलावा 6 अन्य जिलों में भी ड्राई रन शुरू हो गया है।

इस तरह लगी ड्राई वैक्सीन
जेके लोन अस्पताल में सबसे पहले हैल्थ वर्कर बृजेश कुमार को वैक्सीन लगाई गई। इसके लिए सबसे पहले शर्मा की आईडी चेक कर co-win एप पर रजिस्ट्रेशन चेक किया गया। यहां वैक्सीन लगाने वाली नर्स ने बृजेश को वैक्सीन की जानकारी दी। इसके प्रभाव के बारे में गाइड किया। वैक्सीन लगाने के बाद क्या इफेक्ट आएंगे इसके बारे में भी बताया। पूरी गाइडेंस देने के बाद बृजेश को वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद ऑब्जर्वेशन रूम में भेजा गया। यहां डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें करीब 25 मिनट तक बिठाए रखा।

हर सेंटर पर 25-25 हैल्थ वर्कर को बुलाया
CMHO प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि सभी कोरोना वैक्सीन सेंटर पर इस ड्राई रन के लिए 25-25 हेल्थ वर्कर को बुलाया गया हैं। इस रिहर्सल में वो सभी प्रक्रिया अपनाई गई, जो आगे टीकाकरण के समय होगी। इस दौरान कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन की सप्लाई, स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स के अलावा पूरी मशीनरी की तैयारियों को परखा गया। इस ड्रिल के बाद ही अंदाजा लग सकेगा कि जब देश में वैक्सीन आएगी तो उसे किस तरह हेल्थ वर्कर्स और आम लोगों को लगाया जाएगा। उम्मीद यही है कि यह ड्राई ट्रायल अपने आप में अलग तरह का अनुभव हेल्थ वर्कर्स के लिए पेश करेगी।

16 फीमेल वर्कर्स हुई रिहर्सल में शामिल
जेके लोन अस्पताल में जिन 25 हैल्थ वर्कर्स को इस रिहर्सल में शामिल किया गया, उनमें से 16 फीमेल वर्कर्स थी, जबकि 9 मेल वर्कर्स। बताया जा रहा हैं कि इन हैल्थ वर्कर्स को एक तरह से ये ट्रेनिंग दी गई हैं। ताकि जब भी टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो, इनकी सेवाएं ली जाएं।

ड्राइ रन के लिए पहुंचे चिकित्साकर्मियों का पहले रजिस्ट्रेशन किया गया।
ड्राइ रन के लिए पहुंचे चिकित्साकर्मियों का पहले रजिस्ट्रेशन किया गया।

स्टोरेज के पर्याप्त इंतजाम
​​​​​​​CMHO प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि वैक्सीन रखने के लिए जयपुर में मुख्य सेंटर सेठी कॉलोनी स्थित CMHO कार्यालय में हैं। इसके अलावा एसएमएस, जेके लोन में भी वैक्सीन रखने की पर्याप्त व्यवस्था हैं। उन्होंने बताया कि संभावना यही है कि जो वैक्सीन आएगी वह 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में रखने लायक होगी। उन्होने उम्मीद जताई हैं कि शायद ही कोई ऐसी वैक्सीन आए जो माइनस तापमान में रखी जाए। उन्होने कहा कि अगर माइनस तापमान में रखने वाली वैक्सीन आती भी है तो हमारी तैयारियां पूरी हैं।

ऑब्जर्वेशन में रखा गया।
ऑब्जर्वेशन में रखा गया।

इन जिलों में भी होगा ड्राई रन
जयपुर जिले की बात करें तो यहां 4 केंद्र तैयार किए गए हैं। इसमें जेकेलोन, मणिपाल हॉस्पिटल, बनीपार्क अरबन PHC और अचरोल CHC को सेंटर बनाया हैं। जयपुर के अलावा जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा और करौली जिले में भी ड्राई रन किया जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery