Saturday, 24th May 2025

नए साल में कोरोना टीका:भोपाल के तीन केंद्रों पर कल होगी टीके की रिहर्सल, सुबह 9 से 11 बजे तक 25-25 हेल्थ वर्कर बुलाए जाएंगे

Sat, Jan 2, 2021 7:33 PM

  • स्वास्थ्य आयुक्त ने तैयारियों को लेकर जेपी अस्पताल में बुलाई थी बैठक
 

कोरोना का टीका लगाने को लेकर शनिवार को देशभर में ड्राय रन (रिहर्सल) किया जाएगा। इस प्रक्रिया को भोपाल के तीन केन्द्रों पर किया जाएगा। इसमें सिविल डिस्पेंसरी गोविंदपुरा, कोलार का जेके अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) गांधी नगर को शामिल किया गया है। ड्राय रन के दौरान हर केंद्र पर 25 लाभार्थियों को बुलाया जाएगा।

तीनों केंद्रों पर 25-25 हेल्थ वर्कर टीकाकरण के लिए पहुंचेंगे और टीकाकरण की तैयारियों जैसे वैक्सीन कैरियर से वैक्सीन को केंद्र तक पहुंचाने में कोविड-19 टीकाकरण के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। टीके के लिए सुबह 9 से 11 बजे के बीच बुलाया जाएगा। इसके बाद उन्हें छद्म टीका लगाया जाएगा। पूरी प्रक्रिया उसी तरह से होगी, जिस तरह असली टीका लगाने को लेकर की जाएगी। ड्राय रन और वास्तविक वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल ने जेपी अस्पताल में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद थे।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया, तीनों केंद्रों पर 5-5 वैक्सीन ऑफिसर की टीम रहेगी। इसके साथ सुपरवाइजर और इंटरनल मॉनिटर के साथ एक्सटर्नल मॉनिटर भी कार्यवाही को देखेंगे। स्वास्थ्य आयुक्त गोयल ने कहा है, इसे ड्राय रन की तरह न लें, बल्कि इसे असली टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा मानें। डॉ. शुक्ला ने बताया कि इस रिहर्सल पर सरकार की नजर है, इसमें खामियां देखी जाएंगी और इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।

एसएमएस भेजकर बुलाया जाएगा
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार ने बताया, स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज है। वहां से स्वास्थ्यकर्मियों को एसएमएस भेजकर टीकाकरण बूथ पर पहुंचने को कहा जाएगा। संदेश में टीका लगाने का समय भी बताया जाएगा। एक केन्द्र में 25 स्वास्थ्यकर्मियों को बुलाया जाएगा। पहले उन्हें वेटिंग कक्ष में बैठाया जाएगा। पहचान पत्र का सत्यापन होगा।

इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी को वही पहचान पत्र लेकर जाना होगा, जो पंजीयन के दौरान दिया है। इसके बाद छद्म टीका लगाया जाएगा। टीका लगाने के बाद उन्हें निगरानी कक्ष में आधे घंटे के लिए बैठाया जाएगा। टीका लगने के बाद एक एसएमएस आएगा। इसमें लिखा होगा कि आपको सफलतापूर्वक कोरोना का टीका लगा दिया गया है। दूसरा टीका लगाने की तारीख के बारे में बाद में एसएमएस भेजा जाएगा। हकीकत में भी टीका लगने की यही प्रक्रिया होगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery