गुजरात में दहेगाम तहसील के काठी गांव के पास नर्मदा कैनाल से 17 दिसंबर को एक महिला का शव बरामद हुआ था। महिला की पहचान अहमदाबाद की रहने वाली निमिषाबेन राठोड के रुप में हुई थी। पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ था कि सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर मौत के घाट उतारने के बाद शव कैनाल में फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए मृतका की ननद और उसके एक साथी को अरेस्ट कर लिया है।
प्रॉपर्टी विवाद थी हत्या की वजह
अहमदाबाद के अंबिकानगर में रहने वाली निमिषाबेन का ननद अंजना से किसी न किसी बात को लेकर विवाद होना आम बात हो गई थी। वहीं, निमिषा के पति दिनेश से भी उसके अच्छे रिलेशन नहीं थे। इसके चलते निमिषा अलग रहना चाहती थी और प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा मांग रही थी। इसी बात से चिढ़कर अंजना ने भाभी की हत्या का प्लान बनाया और अपने एक परिचित राजेश कुमार उर्फ राजू को 50 हजार देकर भाभी की हत्या करवा दी थी।
बीपी का दवा का हाईडोज भी दिया था
प्लान के अनुसार 16 दिसंबर को अंजना ने एक पेय पदार्थ में निमिषा को बीपी का हाईडोज मिलाकर दे दिया था। जब निमिषा बेहोश हो गई तो राजू को बुलाया। प्लान था कि निमिषा को बेहोशी की हालत में ही कैनाल में फेंक दिया जाएगा लेकिन कैनाल तक पहुंचते ही निमिषा को होश आ गया तो राजू ने पत्थर से उसका सिर कुचलकर शव कैनाल में फेंक दिया था।
पुलिस इस तरह पहुंची आरोपियों तक
शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस को शक था कि हत्या में किसी परिचित का ही हाथ है। जब खबरियों से जांच करवाई तो पता चला कि मृतका का ननद अंजना से हर कभी झगड़ा होता रहता था। इस दौरान प्रॉपर्टी विवाद की बात भी सामने आई। इसके बाद पुलिस ने अंजना को हिरासत में ले लिया तो अंजना डर गई और फिर पुलिस ने उससे सारे राज उगलवा लिए। इस तरह राजू को भी अरेस्ट कर लिया गया।
Comment Now