Friday, 23rd May 2025

मां का मर्डर:गले से पेट तक चीरकर ली थी मां की जान, अब बोला - मां के अंदर चुड़ैल थी, उसे बाहर निकाला, हत्या नहीं की

Fri, Jan 1, 2021 5:16 AM

  • यह भी कहा - 'मेरे सपने में पापा आए और बोले कि मां को मेरे पास भेज दो
  • मां के अंदर चुड़ैल थी, जो उन्हें पापा के पास जाने नहीं दे रही थी। मैंने चुड़ैल बाहर निकाल दी
 

वडोदरा के गोत्री इलाके में रहने वाले 28 वर्षीय दिव्येश ने अपनी विकलांग मां के गले से लेकर पेट तक चीरकर हत्या कर दी थी। इसके बाद घर के पीछे लाश जलाने की कोशिश की थी, जिस दौरान पकड़ा गया था। पुलिस पूछताछ में दिव्येश का सनक-पन सामने आया है। वह बार-बार एक ही बात कह रहा है कि उसने मां की हत्या नहीं की। बल्कि उनके अंदर की चुड़ैल को बाहर निकालकर उन्हें आजाद किया है।

जय अंबेनगर कॉलोनी स्थित मकान में मां और बेटे रहते थे।
जय अंबेनगर कॉलोनी स्थित मकान में मां और बेटे रहते थे।

मेरे अंदर शिवजी आ गए थे
दिव्येश ने शराब के नशे में सोमवार की रात करीब 1 बजे लकवाग्रस्त मां भीखीबेन की कांच के टुकड़े से हत्या कर दी थी। शव जलाते समय पड़ोसियों की सतर्कता से रंगे हाथों पकड़ा गया था। दिव्येश अभी रिमांड पर है, जिससे पूछताछ की जा रही है। हत्या करने की वजह के बारे में आरोपी ने यह भी कहा... 'मेरे सपने में पापा आए और बोले कि मां को मेरे पास भेज दो। मां के अंदर चुड़ैल थी, जो उन्हें पापा के पास जाने नहीं दे रही थी। इसी के चलते मैंने उनके अंदर से चुड़ैल निकाल दी।'

हत्या के बाद पेट्रोल डालकर जला दिय़ा था मां का शव।
हत्या के बाद पेट्रोल डालकर जला दिय़ा था मां का शव।

शव जलाकर कर रहा था 'ओम नम: शिवाय' का जाप
मां की हत्या के बाद तड़के सुबह दिव्येश उनका शव घर के पीछे ले गया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद वह जलते शव के सामने ही खड़े होकर 'ओम नम: शिवाय' का जाप करने लगा। हालांकि, इसी बीच पड़ोस के कुछ लोगों ने उसे देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था।

घर के पीछे कचरे के ढेर में रख जला रहा था शव।
घर के पीछे कचरे के ढेर में रख जला रहा था शव।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery