इंग्लैंड से सूरत जिले के हजीरा आई एक महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जब उनके संपर्क में आए परिवार का टेस्ट किया गया तो मां और बहन भी पॉजीटिव निकलीं। वहीं, महिला के पिता ऑब्जर्वेशन में हैं, क्योंकि अभी उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।
10 दिसंबर को पिता को घर आई थी
यूके निवासी 32 वर्षीय महिला क्रिसमस की छुट्टियों के चलते 10 दिसंबर को हजीरा स्थित पिता के घर आई थी। 20 मई को वापस जाना था, लेकिन फ्लाइट बंद होने के चलते सूरत में ही रह गई। इसी दौरान तबियत बिगड़ने पर कोरोना की जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच की गई, जिनमें से महिला की मां और बहन की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
तीनों की तबीयत नॉर्मल
सिविल अस्पताल में मेडिसिन विभाग के डॉ. विवेक गर्ग ने बताया कि तीनों सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। जहां सभी की तबीयत नॉर्मल है। कोरोना के नए स्ट्रेन की आशंका के चलते तीनों को अन्य मरीजों से दूर अलग वार्ड में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Comment Now