Saturday, 24th May 2025

आजादी की वर्षगांठ:74वां स्वतंत्रता दिवस: पहली बार न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए न परेड, सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया आजादी का जश्न

Mon, Dec 28, 2020 7:21 PM

  • स्कूलों में शिक्षकों ने सामूहिक रूप से किया झंडा वंदन, सरकारी दफ्तरों में अफसर-कर्मचारियों ने फहराया तिरंगा
  • आजादी की वर्षगांठ पर पौधे रोपकर लिया संरक्षण का संकल्प
 

जिलेभर में शनिवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते पिछले साल की तरह इस बार पुलिस लाइन और स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए। ऐसी स्थिति में शासकीय कार्यालयों और स्कूलों में अधिकारियों और शिक्षकों ने शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखते हुए झंडा वंदन किया।

गौरतलब है कि हर वर्ष 15 अगस्त के दिन पुलिस लाइन में होने वाला झंडा वंदन, पुलिस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना संक्रमण फैलने के कारण नहीं हुए। इसके स्थान पर शासकीय कार्यालयों में तिरंगा ध्वज फहराते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया। कलेक्टोरेट में कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में कुछ ही प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में झंडा वंदन किया गया।

सुबह 8.30 बजे कलेक्टर रावत ने ध्वज फहराते हुए सलामी दी, साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव संदेश सुना। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत आईएस ठाकुर, अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल, संयुक्त कलेक्टर इकबाल मोहम्मद आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में नगर पालिका,जिला पंचायत, जनपद पंचायत भिंड सहित अन्य शासकीय कार्यालयों पर शनिवार सुबह 8 बजे झंडा वंदन अधिकारियों ने किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery