कर्फ्यू हटने के बाद नए साल के जश्न पर मंडरा रहे बादल अब छटने लगे हैं। शहर के लोग होटल व क्लब में रात 12 बजे तक पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर जश्न मना सकते हैं। बस कोविड गाइड लाइन का पूरा पालन करना होगा। मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस का पालन आयोजक को कराना होगा। साथ ही हॉल या गार्डन की क्षमता से 50 फीसदी ही लोग पार्टी में शामिल हो सकेंगे।
जिला प्रशासन छूट देने के मूड में है। इसके लिए सोमवार को बैठक भी हो रही है। पर होटल और क्लब प्रबंधन अभी भी बड़े आयोजनों को लेकर गफलत में हैं। वह जिला प्रशासन से कोई निर्देश मिलने के बाद ही अपनी पार्टी की घोषणा करेगे। पर पर्यटन स्थल नए साल के वेलकम के लिए तैयार हैं।
नहीं होंगी पाबंदियां
अभी तक कर्फ्यू लागू था। रात 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक पाबंदियां लागू हो जाती थीं। होटल, रेस्टोरेंट सभी बंद हो जाते थे। पर 25 दिसंबर रात को ही प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू हटा दिया है। इसके बाद से अब नए साल के जश्न का रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए सादगी से रात 12 बजे तक पार्टी करने में कोई परेशानी नहीं है। इसके लिए सोमवार को वर्किंग कमेटी की बैठक है। उसके बाद आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
होटल वाले नहीं कर रहे बड़े आयोजनों का ऐलान
चाहे कर्फ्यू हट गया हो कलेक्टर ने भी पार्टी रात तक मनाने की इजाजत का इशारा दे दिया है, लेकिन शहर के बड़े होटल और क्लब अभी भी गफलत में हैं। वह अपने बड़े आयोजनों के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ भी नहीं कह रहे हैं। पर सभी अंदर ही अंदर जश्न की प्लानिंग कर रहे हैं। होटलों में 31 दिसंबर की रात की पार्टी से हर साल करोड़ों का व्यवसाय रेस्टोरेंट व होटल इंडस्ट्री को होता है। इस साल तो कोविड के चलते काफी नुकसान झेल चुके हैं। ऐसे में हाथ में आया मौके को होटल प्रबंधन भुनाने का प्रयास जरूर करेगा।
नए साल के लिए पर्यटन स्थल तैयार
यदि 31 दिसंबर की पार्टी होटल और रेस्टोरेंट में होती है तो अगले दिन नए साल के पहले दिन शहर के लोग पर्यटन स्थल पर मौज मस्ती करने पहुंच जाते हैं। ग्वालियर में पर्यटन स्थल में सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल किला है। यहां नए साल पर सुबह से पर्यटक पहुंचना शुरू करते हैं और शाम तक भीड़ रहती है। हर साल किला की ओर जाने वाले रास्तों पर घंटों ट्रैफिक जाम रहता है। इस बार कोविड के चलते हो सकता है लोग कम पहुंचे, लेकिन पुरातत्व विभाग ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। किला स्थित विभिन्न दार्शनिक स्थलों पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाएगा। सैनिटाइजर और मास्क का इंतजाम भी किया गया है।
किसका क्या कहना
Comment Now