Saturday, 24th May 2025

नए साल का जश्न:हॉल-गार्डन में 50% क्षमता के साथ रात 12 बजे तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन की अनुमति दे सकता है प्रशासन, गाइडलाइन पर चर्चा आज

Mon, Dec 28, 2020 7:20 PM

कर्फ्यू हटने के बाद नए साल के जश्न पर मंडरा रहे बादल अब छटने लगे हैं। शहर के लोग होटल व क्लब में रात 12 बजे तक पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर जश्न मना सकते हैं। बस कोविड गाइड लाइन का पूरा पालन करना होगा। मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस का पालन आयोजक को कराना होगा। साथ ही हॉल या गार्डन की क्षमता से 50 फीसदी ही लोग पार्टी में शामिल हो सकेंगे।

जिला प्रशासन छूट देने के मूड में है। इसके लिए सोमवार को बैठक भी हो रही है। पर होटल और क्लब प्रबंधन अभी भी बड़े आयोजनों को लेकर गफलत में हैं। वह जिला प्रशासन से कोई निर्देश मिलने के बाद ही अपनी पार्टी की घोषणा करेगे। पर पर्यटन स्थल नए साल के वेलकम के लिए तैयार हैं।

नहीं होंगी पाबंदियां

अभी तक कर्फ्यू लागू था। रात 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक पाबंदियां लागू हो जाती थीं। होटल, रेस्टोरेंट सभी बंद हो जाते थे। पर 25 दिसंबर रात को ही प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू हटा दिया है। इसके बाद से अब नए साल के जश्न का रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन ​​​​​​ का कहना है कि कोविड के नियमों का पालन करते हुए सादगी से रात 12 बजे तक पार्टी करने में कोई परेशानी नहीं है। इसके लिए सोमवार को वर्किंग कमेटी की बैठक है। उसके बाद आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

होटल वाले नहीं कर रहे बड़े आयोजनों का ऐलान

चाहे कर्फ्यू हट गया हो कलेक्टर ने भी पार्टी रात तक मनाने की इजाजत का इशारा दे दिया है, लेकिन शहर के बड़े होटल और क्लब अभी भी गफलत में हैं। वह अपने बड़े आयोजनों के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ भी नहीं कह रहे हैं। पर सभी अंदर ही अंदर जश्न की प्लानिंग कर रहे हैं। होटलों में 31 दिसंबर की रात की पार्टी से हर साल करोड़ों का व्यवसाय रेस्टोरेंट व होटल इंडस्ट्री को होता है। इस साल तो कोविड के चलते काफी नुकसान झेल चुके हैं। ऐसे में हाथ में आया मौके को होटल प्रबंधन भुनाने का प्रयास जरूर करेगा।

नए साल के लिए पर्यटन स्थल तैयार

यदि 31 दिसंबर की पार्टी होटल और रेस्टोरेंट में होती है तो अगले दिन नए साल के पहले दिन शहर के लोग पर्यटन स्थल पर मौज मस्ती करने पहुंच जाते हैं। ग्वालियर में पर्यटन स्थल में सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल किला है। यहां नए साल पर सुबह से पर्यटक पहुंचना शुरू करते हैं और शाम तक भीड़ रहती है। हर साल किला की ओर जाने वाले रास्तों पर घंटों ट्रैफिक जाम रहता है। इस बार कोविड के चलते हो सकता है लोग कम पहुंचे, लेकिन पुरातत्व विभाग ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। किला स्थित विभिन्न दार्शनिक स्थलों पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाएगा। सैनिटाइजर और मास्क का इंतजाम भी किया गया है।

किसका क्या कहना

  • जीवाजी क्लब के सचिव तरुण गोयल का कहना है कि प्रशासन जो भी गाइड लाइन तय करेगा उसी के हिसाब से क्लब के रेस्त्रां खुलेगा। पार्टी करने वालों के लिए लाइव म्युजिक रहेगा। अभी कोई बड़े आयोजन की तैयारी नहीं है। पर सदस्यों को कम संख्या में बुलाया जाएगा जिससे सोशल डिस्टेंस बना रहे।
  • सेंट्रल पार्क के जीएम प्रीतम खन्ना का कहना है कि हमेशा की तरह रेस्टोरेंट चलेगा। आने वालों के लिए लाइव म्युजिक रहेगा। अभी कोई बड़ा आयोजन नहीं है, लेकिन जिला प्रशासन​​​ जो गाइड लाइन तय करेगा उसके आधार पर पार्टी अरेंज की जाएगी।
  • होटल तानसेन के जीएम एचएस दंडौतिया का कहना है कि गाइड लाइन के ध्यान में रखकर ही आयोजन होंगे। अभी रात 10.30 बजे स्पेशल बुफे रखा गया है।
  • कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि 31 दिसंबर की रात को 12 बजे तक पार्टी करने के लिए पाबंदियों में छूट दी जा सकती है। इसको लेकर बैठक कर रहे हैं।
  • एसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि पुलिस नशे में वाहन चलाने वालों और कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery