Saturday, 24th May 2025

मप्र में कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ा:ब्रिटेन से भोपाल और ग्वालियर लौटे दो लोग संक्रमित, आज दिल्ली भेजेंगे सैंपल

Mon, Dec 28, 2020 7:15 PM

  • ब्रिटेन से 64 भोपाल आए, 44 यहीं रुके, 43 की रिपोर्ट निगेटिव आई
 

राजधानी में हाल में ब्रिटेन से लौटे बीएचईएल निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि उसे कोरोना का संक्रमण यहीं पर रहते हुए है। वह व्यक्ति ब्रिटेन से तीन सप्ताह पहले लौटा है और फ्लाइट से आने के दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी।

फिर भी ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए उसका सैंपल जांच के लिए सोमवार शाम को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली भेजा जाएगा। रिपोर्ट भोपाल में आने में दो से तीन दिन लग सकते हैं। लेकिन अगर दिल्ली की लैब में सैंपल का लोड ज्यादा हुआ तो रिपोर्ट आने में और भी देरी हो सकती है।

ऐहतियात के तौर पर पॉजिटिव व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम के अफसर कर रहे हैं। प्रदेश में अब तक ब्रिटेन से आए चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। ग्वालियर में भी ब्रिटेन से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

दिल्ली पर आश्रित: प्रदेश में नहीं है नए स्ट्रेन की जांच की सुविधा

प्रदेश के किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल की लैब में कोरोना वायरस के स्ट्रेन की जांच की सुविधा नहीं है। ऐसे में ब्रिटेन से आए यात्रियों के सैंपल पॉजिटिव आने पर स्ट्रेन की जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजे जा रहे हैं। इससे पहले ब्रिटेन से लौटकर इंदौर पहुंचे दो यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

भोपाल लौटा मरीज होम आइसोलेशन में, आज तय होगा अस्पताल में भर्ती कराना है या नहीं

सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल लौटा पॉजिटिव व्यक्ति अभी होम आइसोलेशन में है। सोमवार को ये फैसला लिया जाएगा कि उसको अस्पताल में भर्ती करना है या नहीं। उन्होंने बताया कि भोपाल में 64 यात्री ब्रिटेन से आए थे। इसमें से 44 भोपाल में रुके हैं। 43 की रिपोर्ट नेगेटिव है। जबकि एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शेष 20 यात्री यहां से होते हुए दूसरे शहर चले गए हैं। वहां के प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। सैंपल जांच के लिए जा रहे हैं।

ग्वालियर : इंजीनियर के पत्नी-बेटे की रिपोर्ट निगेटिव

ब्रिटेन से ग्वालियर लौटे संक्रमित 35 वर्षीय साॅफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी और 6 साल के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इंजीनियर को जिला अस्पताल के एक अलग वार्ड में विशेष निगरानी में रखा गया है। उसका भी सैंपल दिल्ली भेजा जाएगा। पिछले एक महीने में ब्रिटेन से 48 लोग ग्वालियर आए हैं। ब्रिटेन से आए लोगों में से दो लोग गुना चले गए थे। उनके रिपोर्ट सोमवार की आएगी।

नए स्ट्रेन के लिए नई गाइडलाइन

ब्रिटेन-यूरोप से मुंबई आने वाला हर पैसेंजर 14 दिन क्वारेंटाइन होगा

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, यूरोप और ब्रिटेन से आने वाले हर यात्री को 14 दिन क्वारेंटाइन रहना होगा। ये क्वारैंटाइन दो हिस्सों में होगा। 7वें दिन यात्री का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा, जिसका खर्च यात्री को ही उठाना होगा।

अब..‘नो कोरोना, कोरोना नो’

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कुछ समय पहले ‘गो कोरोना गो’ का स्लोगन दिया था। ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद उन्होंने नया स्लोगन ‘नो कोरोना, कोरोना नो’ दिया है। यह इन दिनों काफी चर्चा में है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery