Friday, 23rd May 2025

दो ट्रेन रद्द:29 दिसंबर से श्रीधाम एक्सप्रेस स्पेशल दो दिन बंद, भोपाल से चलाई जाएगी दो विशेष ट्रेन

Mon, Dec 28, 2020 6:58 PM

नॉन इंटरलॉकिंग काम के किए जाने के कारण 29 दिसंबर से श्रीधाम एक्सप्रेस स्पेशल दो दिन निरस्त रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल ने दाहोद और जयपुर के बीच ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष गाड़ियां अगले आदेश तक चलाई जाएंगी। दाहोद से भोपाल के लिए सोमवार से और जयपुर से भोपाल के लिए विशेष ट्रेन 29 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

रद्द ट्रेन

1. गाड़ी संख्या : 02174

ट्रेन : जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस

दिन : 29 और 30 दिसंबर को

2. गाड़ी संख्या : 02173

ट्रेन : हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस

दिन : 30 और 31 दिसंबर को

यह शुरू हो रहीं

1. गाड़ी संख्या : 09339

ट्रेन : दाहोद-भोपाल-दाहोद स्पेशल ट्रेन

दिन : 28 दिसंबर से प्रतिदिन

प्रारंभिक स्टेशन : दाहोद स्टेशन से सुबह 5.40 बजे से शुरू होगी

2. गाड़ी संख्या : 09340

ट्रेन : भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 28 दिसंबर से प्रतिदिन

प्रारंभिक स्टेशन : भोपाल स्टेशन से दोपहर 12.35 बजे से

स्टॉप : अनास, मेघनगर, थांदला रोड, बजरंगढ़, पंचपीलिया, अमरगढ़, बामनिया, भैरोंगढ़, रावटी, बिल्दी, मोरवानी, रतलाम, बंगरोड, रणखेड़ा, खचरोड, बरवानिया, नागदा जंक्शन, भातिसुदा, पिपलोदा वामल, उन्हेल, पलसोड़ा मकरावा, अलावदा, नैखेड़ी, उज्जैन जंक्शन, पिंगलेश्वर, तेजपुर, तराना रोड, मक्सी, पीर उमराव, बेरछा, किसोनी, काली सिंध, बोलाई, अकोदिया, शुजालपुर, चकरोड, कालापीपल, जाबरी, पारबती, बकताल, सिहोर, पाचवन, फंदा एवं बकनिया भौनर स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच : एसी कुर्सीयान के 1, कुर्सीयान के 4, जनरल के 13 और एसएलआर/डी के 2 समेत कुल 20 डिब्बे रहेंगे।

3. गाड़ी संख्या : 09711

ट्रेन : जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 29 दिसंबर से प्रतिदिन

प्रारंभिक स्टेशन : जयपुर स्टेशन से शाम 6.25 बजे

4. गाड़ी संख्या : 09712

ट्रेन : भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 30 दिसंबर से प्रतिदिन

प्रारंभिक स्टेशन : भोपाल स्टेशन से शाम 4.35 बजे से

स्टॉप : कनकपुरा, आसलपुर जोबनेर, हिरनोदा, फुलेरा, नरायना, किशनगढ़, मदार जंक्शन, अजमेर, नसीराबाद, बंदनवार, भीलवाड़ा, चंदेरिया, चित्तौरगढ़, निम्बाहेड़ा, नीमच, मंदसौर, जावरा, रतलाम, खचरोड, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी, बेरछा, काली सिंध, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सिहोर एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच : एसी सेकंड क्लास के 1, एसी थर्ड के 4, स्लीपर क्लास 7, जनरल क्लास 4 और 02 एसएलआर 2 समेत 18 डिब्बे रहेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery