Saturday, 24th May 2025

ग्रहण:साल 2021 में मई में पूर्ण चन्द्रग्रहण और दिसंबर में पूर्ण सूर्यग्रहण लेकिन भारत में नहीं दिखेंगे

Sat, Dec 26, 2020 8:06 PM

  • एक मिनट 57 सेकंड का होगा पूर्ण सूर्यग्रहण
 

अगले साल यानि 2021 में 26 मई को पूर्ण चन्द्रग्रहण और चार दिसंबर को पूर्ण सूर्यग्रहण की स्थिति रहेगी। हालांकि दोनों ग्रहण भारत में नहीं दिखेंगे। इनके अलावा 10 जून को वलयाकार सूर्यग्रहण और 19 नवंबर को आंशिक चन्द्रग्रहण लगेगा लेकिन ये भी भारत के किसी भी हिस्से में देखने को नहीं मिलेंगे।

यहां दिखेगा पूर्ण चंद्र ग्रहण

उज्जैन के शासकीय वेधशाला के अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि 26 मई को होने वाला पूर्ण चंद्रग्रहण दक्षिण अमेरिका, उत्तर अमेरिका, एशिया, आस्ट्रेलिया, अंटार्टिका, पैसेफिक महासागर व हिन्द महासागर क्षेत्र में दोपहर दो बजकर 16 मिनट से शाम सात बजकर 21 मिनट तक दिखेगा। भारत में चन्द्र उदय के बाद आंशिक चंद्रग्रहण उत्तर-पूर्व भारत में सिक्किम को छोड़कर पश्चिमी बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाकों में देखा जा सकेगा।

चार दिसंबर को 1.57 मिनट का होगा पूर्ण सूर्यग्रहण

साल 2021 में चार दिसंबर को पूर्ण सूर्यग्रहण की स्थिति रहेगी। हालांकि इसे भी भारत में नहीं देख पाएंगे। अंटार्टिका, अफ्रीका के दक्षिणी हिस्से, आस्ट्रेलिया का दक्षिणी भाग, अटलांटिक समुद्र का दक्षिणी भाग एवं हिन्द महासागर के दक्षिणी भाग में पूर्ण सूर्यग्रहण को देखा जा सकेगा। भारतीय समयानुसार पूर्ण सूर्यग्रहण सुबह 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा और दोपहर तीन बजकर सात मिनट तक चलेगा। इसमें एक मिनट 57 सेकंड की पूर्णता की अवधि रहेगी।

10 जून को वलयाकार सूर्यग्रहण और 19 नवंबर को आंशिक चंद्रग्रहण

डॉ गुप्त ने बताया कि 10 जून को वलयाकार सूर्यग्रहण और 19 नवंबर को आंशिक चंद्रग्रहण लगेगा। भारत में इसे भी नहीं देख पाएंगे। वलयाकार सूर्यग्रहण की अवधि तीन मिनट 48 सेकंड की होगी और इसे उत्तर-पूर्व अमेरिका, यूरोप, उत्तरी एशिया, उत्तरी अटलांटिक सागर के क्षेत्र में देख सकेंगे। इसी तरह से 19 नवंबर को लगने वाले आंशिक चंद्रग्रहण को पश्चिमी अफ्रीका, पश्चिमी यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अटलांटिक, पैसेफिक महासागर और भारत में चंद्र उदय के बाद अरुणाचल व असम के कुछ हिस्से में बहुत ही कम समय के लिए दिखाई देगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery