Monday, 14th July 2025

हादसे से सबक:हमीदिया अस्पताल में सवा करोड़ से बिछाई जा रही नई बिजली लाइन

Sat, Dec 26, 2020 8:01 PM

  • बिजली गुल और पावर बैकअप न मिलने से 15 दिन पहले हुईं थी तीन मौतें
  • डेढ़ महीने में काम पूरा होने का दावा, बिजली गुल की समस्या से मिलेगी निजात
 

हमीदिया अस्पताल के कोविड वार्ड में पिछले दिनों बिजली गुल होने और पावर बैकअप न मिलने से तीन मरीजों की जान चली गई थी। ऐसी घटना फिर न हो, इसलिए अब यहां सवा करोड़ की लागत से 33 केवी की नई बिजली लाइन बिछाई जा रही है। पीआईयू की ओर से बिछाई जा रही इस लाइन का काम फरवरी के दूसरे सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है।

हमीदिया में अभी एक ही बिजली लाइन से सप्लाई होती है। पिछले दिनों बिजली सप्लाई बाधित हुई तो जनरेटर से सप्लाई दी गई थी, लेकिन कोविड यूनिट के लिए लगा जनरेटर भी फेल हो गया। अब एक लाइन से सप्लाई बंद होने पर दूसरी से सप्लाई मिल सकेगी।

ट्रांसफॉर्मर समेत अन्य उपकरणों की कर ली है खरीदी
दोनों बिजली लाइनों के लिए यहां एक ही मीटर का उपयोग किया जाएगा, यानी कि नई बिजली लाइन के लिए अलग से मीटर नहीं लगाया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि हमीदिया अस्पताल को अतिरिक्त अधिभार नहीं देना होगा। एक लाइन से सप्लाई बंद होने पर दूसरी लाइन से सप्लाई लेने के लिए यहां एक बटन लगाया जाएगा। उक्त बटन को दबाते ही पहली के बजाय दूसरी लाइन से बिजली सप्लाई मिलना शुरू हो जाएगी। पीआईयू ने दो ट्रांसफॉर्मर समेत अन्य जरूरी उपकरण की खरीदी कर ली है।

फिर भी इमरजेंसी में काम आता रहेगा जनरेटर
हालांकि, दो लाइन से बिजली सप्लाई मिलने के बाद भी हमीदिया अस्पताल में इमरजेंसी के लिए जनरेटर की उपयोगिता रहेगी। फीडर से आगे लोकल सप्लाई लाइन में कोई फॉल्ट होता है तब जनरेटर का उपयोग किया जाएगा।

15 फरवरी तक पूरा हो जाएगा लाइन का काम
^मौजूदा लाइन के अलावा एक और सप्लाई लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। इसके 15 फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery