Friday, 23rd May 2025

मासूम का अपहरण, चंगुल में बदमाश:रायगढ़ में 12 साल के बच्चे को अगवा कर मांगी 5 लाख की फिरौती; 10 घंटे बाद 3 अपहरणकर्ता गिरफ्त में

Fri, Dec 25, 2020 11:37 PM

  • धरमजयगढ़ क्षेत्र की घटना, घर के बाहर खेलने के दौरान अगवा कर ले गए थे बदमाश
  • नाकाबंदी के दौरान फिरौती लेते धरे गए 3 बदमाश, पुलिस शाम को करेगी खुलासा
 

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बदमाशों ने 12 साल के बच्चे का गुरुवार शाम अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान फिरौती लेने के लिए पहुंचे तीन बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। मामला धरमजयगढ़ क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस शाम को इसका खुलासा करेगी।

बच्चे की मां के मोबाइल पर कॉल आया और बदमाशों ने 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
बच्चे की मां के मोबाइल पर कॉल आया और बदमाशों ने 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक, रैरूमा में ग्राम ढोंढा निवासी एक व्यक्ति का 12 साल का बेटा गुरुवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश बदमाश उसे उठाकर ले गए। इसके बाद बच्चे की मां के मोबाइल पर कॉल आया और बदमाशों ने 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। SP संतोष सिंह ने बच्चे की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी।

साइबर सेल की मदद से पता चला, किडनैपिंग में आसपास के लोग शामिल
एडिशनल SP अभिषेक वर्मा की मॉनिटरिंग में साइबर सेल को एक्टिव किया गया। इसके जरिए पता चला कि अपहरणकर्ता जान-पहचान और आसपास के ही लोग हैं। पुलिस ने रायगढ़ से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर दी। बदमाशों के लिए ट्रैप लगाया और फिरौती के लिए सुबह का समय तय किया। बदमाश के पहुंचते ही घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर दो अन्य बदमाश भी पकड़े गए।

जमीन बेचकर मिले थे 10 लाख रुपए, इसी पर अपहरणकर्ताओं की थी नजर
बताया जा रहा है कि परिवार ने एक जमीन बेची थी। इसे बेचकर 10 लाख रुपए मिले थे। बच्चे के परिवार के लोग इन रुपयों से स्कार्पियो खरीदना चाहते थे। इसकी जानकारी कुछ परिचित लोगों को भी थी। इन्हीं रुपयों के लिए अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को अगवा करने का षड्यंत्र रचा। फिलहाल बच्चे को सकुशल उनके चंगुल से छुड़ा लिया गया है। ज्यादा जानकारी SP की ओर से शाम को दी जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery