Friday, 23rd May 2025

सुसाइड की कोशिश:'चरवाहों ने बंधक बना लिया' चिल्लाते हुए पेड़ से फंदा लगाकर लटका युवक, ग्रामीणों ने रस्सी काटकर बचाया

Thu, Dec 24, 2020 12:59 AM

  • तखतपुर क्षेत्र के बिलसरी की घटना, सड़क किनारे पेड़ से लटककर किया खुदकुशी का प्रयास
  • ग्रामीणों ने अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं
 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खुदकुशी करने के लिए एक युवक फंदा लगाकर पेड़ से लटक गया। इससे पहले कि उसकी मौत हो जाती, ग्रामीण पेड़ पर चढ़ गए और फंदे की रस्सी काटकर उसे बचा लिया। युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया। मामला तखतपुर क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बिलसरी इलाके में बुधवार को एक युवक सड़क किनारे लगे बरगद के पेड़ पर चढ़ गया और फंदा लगाने लगा। स्थानीय ग्रामीणों ने देखा तो उसे मना किया, लेकिन युवक जोर-जोर से चिल्लाता रहा और फिर फंदे से लटक गया। यह देख ग्रामीण ट्रैक्टर ले आए और उसे बचाने का प्रयास करने लगे। हाथ नहीं पहुंचा तो इसी बीच एक ग्रामीण पेड़ पर चढ़ गया और फंदा काट दिया।

कवर्धा का रहने वाला है युवक, नीचे गिरने से चोटिल हुआ
इसके बाद युवक ट्रेक्टर पर जा गिरा और चोटिल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और युवक को अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक का नाम शिव सिंह मरावी है और वह कवर्धा के कुकदूर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि फंदा लगाने के दौरान वह चिल्ला रहा था कि उसे चरवाहों ने बंधक बना लिया है। फिलहाल युवक के खुदकुशी का प्रयास करने का कारण अभी सामने नहीं आ सका है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery