Friday, 23rd May 2025

सरकार में कोरोना:छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ACS रेणु पिल्लै को कोरोना हुआ, एक अन्य अधिकारी की भी तबीयत खराब

Thu, Dec 24, 2020 12:56 AM

  • ACS को रात में बुखार हुआ, सुबह जांच हुआ तो पॉजिटिव पाई गईं
  • एक अधिकारी को जांच की सलाह देकर विधानसभा से घर लौटाया गया
 

छत्तीसगढ़ में कोरोना सरकार के शीर्ष अफसरों को भी चपेट में लेने लगा है। कोरोना नियंत्रण के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी अफसर अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वहीं स्वास्थ्य संचालनालय के एक अन्य अधिकारी में कोविड-19 के लक्षण दिखे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया, रात में उन्होंने फोन कर बुखार होने की जानकारी दी थी। सुबह वे कोविड संक्रमित पाई गईं हैंं। वहीं स्वास्थ्य संचालनालय के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी में भी कोविड के संदिग्ध लक्षण दिखे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सवाल पर विपक्ष के ध्यानाकर्षण का जवाब देने की तैयारी के समय वे अधिकारी बैठक में मौजूद थे। उनकी तबीयत खराब लगी तो आग्रह पूर्वक उन्हें घर भेज दिया गया है। उन्हें आराम करने और परीक्षण कराने को कहा गया है।

दरअसल, कोरोना संक्रमण पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने अधिकारी दीर्घा में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अफसरों की गैर मौजूदगी पर सवाल खड़े किए। विपक्ष ने अधिकारियों की गैर मौजूदगी को सदन की अवमानना तक बता दिया।

अगस्त 2020 में संभाला है विभाग

मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रेणु जी. पिल्लै 1991 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें अगस्त 2020 में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। उससे पहले उन्हें एसीएस चिकित्सा शिक्षा और प्रशासन अकादमी के महानिदेशक की जिम्मेदारी मिली थी।

खुद विधानसभा अध्यक्ष भी बीमार

सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत खुद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वे होम आइसोलेशन में हैं। इसकी वजह से पूरे सत्र का संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी के जिम्मे आ गया है।

अब तक 2 मंत्रियों समेत 23 विधायक हो चुके हैं संक्रमित

कोरोना संक्रमण का प्रसार गंभीर है। अभी तक 23 विधायकों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है। प्रभावितों में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया का नाम भी शामिल है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery