Saturday, 24th May 2025

सड़क पर शव रखकर 3 घंटे तक हंगामा:कार ने दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल, 10 दिन पहले की थी बेटी की शादी

Thu, Dec 24, 2020 12:51 AM

  • गोला का मंदिर में भिंड रोड की घटना, 3 घंटे रहा ट्रैफिक जाम
 

दवा लेने जा रहे दंपति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपति घायल हो गया। घटना मंगलवार शाम भिंड रोड की है। हादसे में घायल पति ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। घटना से गुस्साए परिजन ने भिंड रोड पर जाम लगा दिया। दोपहर 4 बजे तक सड़क पर प्रदर्शन चलता रहा।

परिजन की मांग थी कि बेटे को नौकरी और परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। 10 दिन पहले ही शख्स ने बेटी की शादी भी की थी। हंगामे के चलते भिंड रोड पर वाहनों की कतार लग गई। प्रशासन और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे।परिजन को समझाइश देकर स्थिति को संभाला।

गोला का मंदिर भिंड रोड निवासी 47 वर्षीय लाल सिंह पवैया फल का ठेला लगाता था। परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है। परिवार की जिम्मेदारी लाल सिंह पर ही थी। एक दिन पहले शाम को पत्नी उर्मिला को दवा दिलाने पैदल भिंड रोड की ओर जा रहा था। पुरुषोत्तम विहार के गेट के पास पीछे से तेज रफ्तार कार क्रमांक एपी07 सीजी-6118 ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लाल सिंह में दूर उछलकर सिर के बल गिरा। पत्नी भी घायल हो गई। लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह लाल सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बुधवार दोपहर परिजन शव लेकर घर पहुंचे, तो आक्रोशित हो गए। स्थानीय लोगों ने पहले गोला का मंदिर चौराहा फिर भिंड रोड तिराहा पर शव रखकर जाम लगा दिया।

1 से 4 बजे तक बंद रहा भिंड रोड

आक्रोशित परिजन सड़क पर हंगामा कर रहे थे। उनका कहना था, घर में एक ही कमाने वाला था। चार बेटियों की जिम्मेदारी उस पर थी। अब परिवार को भरण पोषण कैसे होगा। लोगों की मांग थी कि परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता और बेटे को नौकरी दी जाए। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने समझाया, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने तत्काल 10 हजार रुपए आर्थिक सहायता देेते हुए मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

10 दिन पहले ही बेटी को किया था विदा

लाल सिंह के चार बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी 21 वर्षीय अर्चना की शादी 10 दिन पहले ही डीडी नगर निवासी विनोद कुमार से की थी। बेटी को खुशी-खुशी घर से विदा किया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery