Saturday, 24th May 2025

ड्रग्स वाली आंटी के बेटे पर रेप का केस:21 साल की कॉलेज स्टूडेंट बोली- फ्रेंड के साथ पब में ले गया, फिर नशा देकर दोनों ने किया दुष्कर्म

Thu, Dec 24, 2020 12:48 AM

  • पुलिस ने दोनों आरोपियों पर दर्ज किया केस, प्रीति जैन के बेटे पर 20 हजार इनाम घोषित
 

ड्रग्स वाली आंटी प्रीति जैन के फरार बेटे यश जैन के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। 21 साल की कॉलेज स्टूडेंट की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। एसपी विजय खत्री के अनुसार पीड़ित युवती थाने पहुंची थी और उसने पुलिस को बताया कि यश और उसका एक साथी अकमल उसे विजयनगर क्षेत्र में माल स्थित पब लेकर गए थे। यहां नशीली वस्तु खिलाकर उसके साथ उन्होंने रेप किया। इसके अलावा दाेनों उसे अन्य कई होटल्स में भी लेकर गए और वहां भी नशा देकर रेप किया। पुलिस ने मामले में दोनों के खिलाफ धारा 376 में मामला दर्ज किया है।

बेटे पर 20 हजार का इनाम घोषित
आंटी के बेटे यश जैन को आरोपी बनाने के बाद अब उस पर 20 हजार रुपए का इनाम भी पुलिस ने घोषित कर दिया है। आरोपी यश की तलाश में धार, मनावर, बड़वानी व आसपास के शहरों में पुलिस टीमों ने दबिश दी थी, लेकिन वह नहीं मिला। आरोपी यश को आखिरी बार बेटमा में ही देखा गया था। इसके बाद से वह पुलिस गिरफ्त से दूर है।

मुंबई-गोवा और दिल्ली तक फैला रखा था जाल
डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि आंटी ने बेटे के जरिए अधिकांश टूरिस्ट स्पॉट्स को भी कवर कर रखा था। मुंबई-गोवा और दिल्ली के अलावा शहर के आसपास से टूरिस्ट स्पॉट्स पर भी ये हाई-प्रोफाइल युवक-युवतियों के समूह को पार्टियों में नशा उपलब्ध कराते थे। वहीं, एसआईटी ने 26 संभावित आरोपियों की सूची बनाई है। इसमें से आठ आरोपियों को चिह्नित कर प्रकरण में उनके नाम बढ़ाए हैं, लेकिन धरपकड़ होने के कारण भी नामों का खुलासा नहीं कर रहे। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी लेकर इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery