Saturday, 24th May 2025

छुटि्टयों की छुट्टी, ताकि पढ़ने में जुटें स्टूडेंट्स:इस बार सरकारी स्कूलों में नहीं होगा विंटर वैकेशन; 26 से 31 तक की छुट्टियां रद्द

Thu, Dec 24, 2020 12:45 AM

  • स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को जारी किया आदेश
  • कोरोना के चलते नियमित कक्षाएं बंद थीं, इसलिए अब छुट्टी नहीं पढ़ाई
 

MP के सभी सरकारी स्कूलों की जाड़े की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस के चलते मार्च से स्कूल और नियमित कक्षाएं बंद थीं, इसलिए 26 से 31 दिसंबर तक की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाती हैं। इसमें ये भी कहा गया है कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ संवाद चलता रहे और उन्हें परीक्षा से पहले पर्याप्त समय मिल सके इसलिए छुट्टियां निरस्त की जाती हैं। सिर्फ क्रिसमस के लिए 25 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे।

बता दें कि 15 दिसंबर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए स्कूल खोल दिए गए हैं। छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर आने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। विभाग ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए समय काफी कम है जिसे देखते हुए पहले से घोषित जाड़े की छुट्टियां फिलहाल रद्द कर दी गई हैं। असल में, स्कूल शिक्षा विभाग अपना कैलेंडर निर्धारित करता है, जिसके मुताबिक 26 से लेकर 31 दिसंबर तक सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। अब इसे निरस्त कर दिया गया है।

छुटटी का आदेश निरस्त करने वाला आदेश।
छुटटी का आदेश निरस्त करने वाला आदेश।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery