मल्हारगंज थाना क्षेत्र के इतवारिया बाजार कांच मंदिर के पास रंग महल में स्थित दुकान में हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने शाम के समय रास्ते चलते दुकान में घुसकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। नकली पिस्टल दिखाकर दुकानदार को बंधक बनाकर इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
ऐसी है लूट की पूरी कहानी
18 दिसंबर की शाम कांच मंदिर के पास शेरवानी देखने के बहाने दो युवक शाॅप में घुसे। उन्होंने दुकान मालिक से शेरवानी दिखाने को कहा। एक युवक शेरवानी लेकर चेंजिंग रूम में गया और फिर शॉप ऑनर से और शेरवानी दिखाने को कहा। इस पर वह शेरवानी लेकर ट्रॉयल रूम के पास पहुंचा तो पीछे से उसके दूसरे साथी ने उसे दबोच लिया और पटक कर पिस्टल अड़ा दी। इसके बाद उसके गले से चेन खींची और जेब, गल्ले के नकदी लेकर भाग निकले। इतना ही नहीं जो शेरवानी उसने पहनी थी वह और उसके साथ एक और शेरवानी भी ले गए। जाते-जाते एक आरोपी की नजर सीसीटीवी कैमरे में पड़ी तो उसने डीवीआर ही निकाल ली।
आरोपियों को पकड़ने 250 कैमरों को खंगाला
सूचना के बाद पुलिस ने अन्य जगह के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसके दो नहीं तीन आरोपी नजर आए। एक आरोपी बाहर ही खड़ा होकर उनका इंतजार कर रहा था। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने करीब 250 कैमरों की रिकार्डिंग देखी और 100 से भी ज्यादा अपराधियों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने 27 वर्षीय आरोपी नरेंद्र उर्फ सरदार पिता संतोष चौहान निवासी कुंदन नगर, 24 साल का राहुल पिता राजेश गुप्ता निवासी परदेसीपुरा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनका एक साथी हेमू उर्फ हेमंत पिता प्रहलाद पाल निवासी परदेसीपुरा फरार है। इनके पास से पुलिस ने एक सोने की चेन, डीवीआर की हार्ड डिस्क, शेरवानी और 6400 रुपए नकद बरामद किए हैं। इनके गिरफ्त में आने से मंडलेश्वर में एक मोबाइल लूट की वारदात का भी खुलासा हो गया है।
Comment Now