माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्यूकेशन (डीएलएड) प्रथम/द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा के परीक्षार्थियों को एक और अवसर दिया जा रहा है। प्रथम/द्वितीय वर्ष की परीक्षा के फेल छात्र पात्रता के अनुसार 28 दिसंबर 2020 से 10 जनवरी 2021 तक केवल ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।
मंडल के अनुसार वर्ष 2020 की मुख्य परीक्षा में प्रथम/द्वितीय वर्ष की पहली परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों को द्वितीय अवसर दिया जा रहा है। ऐसे छात्र जो दूसरी परीक्षा में किसी भी भाग में फेल अथवा अनुपस्थित रहे हों। इसके अलावा सत्र 2019-20 में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर प्रथम अवसर (मुख्य परीक्षा) में परीक्षा आवेदन नहीं भरने वाले छात्र द्वितीय अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे।
द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) सत्र 2018-19 में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण होने के बाद द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 में सम्मिलित नहीं होने वाले छात्रों को शामिल होने की पात्रता होगी। छात्र M.P.Online के कियोस्क से आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क निर्धारित दिनांक में जमा कर सकेंगे। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्यूकेशन (द्वितीय अवसर) के लिए विस्तृत निर्देश मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।
Comment Now