Saturday, 24th May 2025

श्रद्धालुओं को रेलवे का ऑफर:IRCTC रामायण यात्रा नाम से विशेष ट्रेन चलाएगा; 7000 रुपए में पर्यटन स्थलों तक ले जाएगा

Wed, Dec 23, 2020 2:24 AM

  • भोपाल में बैरागढ़ स्टेशन पर रुकेगी, टूर पैकेज में 5 रातें और 6 दिन शामिल रहेगा
 

मध्य प्रदेश में श्रृद्धालुओं के लिए रामायण यात्रा नाम से आईआरसीटीसी द्वारा विशेष टूरिस्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 26 फरवरी 2021 से 3 मार्च 2021 तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन में 5 रातें और 6 दिन का टूर पैकेज रहेगा, जिसके तहत यात्रियों को अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर एवं चित्रकूट का भ्रमण कराया जाएगा।

अधिकतम 7 हजार रुपए लगेगा

इस यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति स्लीपर श्रेणी का 5 हजार 670 रुपए और थर्ड एसी कोच का 6 हजार 930 रुपए प्रति सीट किराया रहेगा। यह इंदौर, देवास, उज्जैन, सुजालपुर, सीहोर, संत श्रीहिरदाराम नगर (बैरागढ़), विदिशा, गंजबासौदा, बीना एवं झांसी स्टेशनों से होते हुए चलेगी। इस टूर में यात्रियों को दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके अलावा इस टूर में यात्रियों को धर्मशाला या डॉरमेट्री में ठहरने की व्यवस्था, नाश्ता, दोपहर व रात्रि भोजन के साथ नॉन एसी बसों द्वारा भ्रमण आदि सुविधाएं प्राप्त की जाएगी।

यह यात्रा केंद्र सरकार के आदेश अनुसार टूर पैकेज केंद्रीय राज्य व विभिन्न सरकारी उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए एलटीसी के लिए भी मान्य है। बुकिंग के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र की प्रति प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए भोपाल, इंदौर और जबलपुर कार्यालय में पर संपर्क किया जा सकता है।

इंदौर : 0731 - 2522200, 8287931729
भोपाल : 0755 - 4285226, 8287931728
जबलपुर : 0761 - 4010702, 9321901862

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery