Friday, 23rd May 2025

गजब का चोर:शादियों की दावत में वो सूट-बूट पहनकर होता था शामिल और चुरा लेता था तोहफे-गहने, रायपुर पुलिस ने किया एमपी से गिरफ्तार

Mon, Dec 21, 2020 10:51 PM

  • एमपी के राजगढ़ से हुई गिरफ्तारी, सांसी कड़िया गैंग का सदस्य है आरोपी
  • रायपुर के विसलिंग वुड में रिसेप्शन पार्टी के दौरान की थी लाखों की चोरी
 

रायपुर पुलिस ने शादियों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को एमपी से पकड़ा। रविवार को इसे एमपी के राजगढ़ से रायपुर लाया गया। आरोपी ने कुछ दिन पहले शहर के विसलिंग वुड मैरिज लॉन से एक पार्टी के दौरान दुल्हन के जेवर चुरा लिए थे। आरोपी का नाम रितिक छायल है। यह सांसी कड़िया गिरोह का सदस्य है। इस गिरोह का काम ही शादियों में चोरियां करना है। रायपुर में हुई चोरी के मामले में रितिक के कुछ साथी अब भी फरार हैं।

यह है पूरा मामला
8 दिसंबर को मंदिर हसौद थाने में आयुष पोद्दार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। आयुष ने बताया कि शादी का कार्यक्रम था। मेहंदी की रस्म चल रही थी। किसी ने दुल्हन के जेवर ही चोरी कर लिए। पुलिस को शादियों में चोरी करने वाले एमपी के गिरोह पर शक हुआ। जांच के लिए एक टीम मध्यप्रदेश के राजगढ़ पहुंची। पुलिस पहले ही रायपुर में सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदिग्ध लोगों का हुलिया पहचान चुकी थी। टीम ने एमपी में छापा मारा और रितिक को पकड़ लिया।

आरोपी के पास से तीन लाख के जेवर भी मिले।
आरोपी के पास से तीन लाख के जेवर भी मिले।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस चोरी में उसकी गैंग के कुछ और साथी भी थे। उसने बताया कि कुछ दिन पहले वो अपने साथी ओम सिसोदिया, बाबू सिसोदिया और एक ड्राइवर के साथ अपने गांव कड़िया से रायपुर आया था। इस बीच वो शादी में मेहमान बनकर पहुंचा और जेवर चुरा लिए। पुलिस को आरोपी के पास से 3 लाख के जेवर मिले हैं।

इस गैंग का काम ही आपकी शादियों में चोरी करना
इस गिरोह के सदस्य मूलतः जिला राजगढ़ (म.प्र.) के पचोर के निवासी होते है। यह लोग सांसी जाति के होते है। गिरोह के सदस्य विवाह समारोह में अच्छे कपड़े पहनकर शामिल होते है । सभी चोर घरवालों सहित आसपास के लोगों पर लगातार नजर रखकर यह समझ जाते हैं कि गिफ्ट या गहने कहां हैं। फिर मौका देखकर सोने, चांदी के जेवरात, नगदी रकम और तोहफे लेकर फरार हो जाते हैं। यह गिरोह देश भर में घूम - घूम कर ऐसी चोरियां करता है। गिरोह के सभी चोर सूट-बूट में तैयार होकर कार्यक्रमों में जाते हैं ताकि किसी को शक ना हो।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery