प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपने रिश्तों को लेकर कहा कि हमने चंदखुरी में आयोजित कार्यक्रम में साथ बैठकर पूजा की, मुख्यमंत्री बार-बार पूछ रहे थे महाराज कहां हैं, टीएस बाबा कहां है। उन्होंने मुझे बुलाया। बगल में बैठाया। यह सब किसी को नहीं दिखा। मैं कार्यक्रम से चला गया तो इसे नाराजगी या किसी और तरह की बात बताकर पेश कर दिया। यह उचित नहीं। यह बातें उन्होंने रविवार को सरगुजा दौरे के दौरान मीडिया से कहीं।
इसलिए बरपा है हंगामा
17 दिसंबर को रायपुर के चंदखुरी में रामवन गमन पथ, रथ यात्रा के कार्यक्रम में पूरी सरकार शामिल थी। इस कार्यक्रम को कुछ देर बाद टीएस सिंहदेव बीच में छोड़कर चले गए। यह बात सियासी गलियारों में चर्चा में रही। कहा गया कि सीएम बघेल और सिंहदेव के बीच कुछ तो गड़बड़ है। इसे लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह मीडिया की उपज है, लगता है चटपटा समाचार नहीं मिल रहा। मेरा एक न्यूज चैनल पर पैनल डिस्कशन तय था। मैं उसी में शामिल होने मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर गया था।
Comment Now