छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आग तापने की चक्कर में हंगामा हो गया। दो पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर लात-घूंसे व रॉड और पाइप से मारपीट की गई। इसमें 4 लोगों को चोटें आई हैं। सारा विवाद दुकान के सामने आग जलाने को लेकर हुआ था। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से रविवार रात सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कुदुदंड शिव चौक मंदिर के सामने दिलीप यादव की दुकान है। वह शनिवार रात करीब 10.30 बजे ऑटो चालक साथी मनोज सारथी के साथ दुकान पर पहुंचा। वहां बाहर ही पास की एल्युमिनियम की दुकान में काम करने वाला अनिकेत यादव अपने साथियों रोशन यादव, बजरंग व अन्य लोगों के साथ आग जलाकर ताप रहा था।
दुकान में पहले भी लग चुकी थी आग, इसके चलते मना किया
इस पर दिलीप ने उन्हें वहां आग जलाने से मना किया। कहा कि उसकी दुकान में पहले ऐसे ही आग लग चुकी है। आरोप है कि इस पर रोशन, पालू यादव ने गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर रॉड-पाइप से मारपीट की। बीच बचाव करने के लिए आए मनोज को भी बुरी तरह से पीटा गया। इसके चलते दिलीप के हाथ-पैर और सिर में चोट आई है।
दूसरा पक्ष बोला- आग तापने पर गाली दी, मना किया तो पीटा
वहीं दूसरे पक्ष से अनिकेत यादव का आरोप है कि आग तापने पर पहले दिलीप और मनोज ने गालियां दी। मना करने पर बांस, लात-घूंसों से पीटा। धक्का मारकर सड़क पर गिरा दिया। इसके कारण उसे एक अन्य को भी चोट लगी है। इस दौरान रोशन और अन्य लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comment Now