रायपुर के कोतवाली थाने में एक ज्वेलरी कारीगर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी ने 141 ग्राम सोने के बिस्किट से कंगन बनाने का वादा किया और अब माल समेत फरार है। शहर के विनय कोचर नाम के व्यक्ति ने इस कारीगर के खिलाफ शिकायत की है। विनय का आरोप है कि भरोसे में लेकर आरोपी ने सोने के बिस्किट हड़प लिए हैं।
रायपुर के विनय कोचर ने सदर बाजार स्थित राजकुमार जाना नाम के सर्राफा कारीगर की दुकान में सोने के बिस्किट दिए थे। 9 दिसंबर को दोनों के बीच यह तय हुआ कि राजकुमार इन बिस्किट से कंगन बनाकर विनय को देगा। मगर अब राजकुमार का कोई अता-पता नहीं है। इस मामले की जानकारी विनय ने पुलिस को दी। करीब 7 लाख 30 हजार रुपए के सोने का बिस्किट लेकर राजकुमार लापता है। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Comment Now