Friday, 23rd May 2025

लालच ने बनाया अपराधी:रायपुर में ज्वेलरी कारीगर ने सोने के बिस्किट से कंगन बनाने का किया वादा, 7 लाख का माल लेकर फरार

Mon, Dec 21, 2020 10:41 PM

  • रायपुर के कोतवाली थाना इलाके की घटना, कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज
  • 141 ग्राम सोने के बिस्किट लेकर भागे कारोबारी की तलाश में रायपुर की पुलिस
 

रायपुर के कोतवाली थाने में एक ज्वेलरी कारीगर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी ने 141 ग्राम सोने के बिस्किट से कंगन बनाने का वादा किया और अब माल समेत फरार है। शहर के विनय कोचर नाम के व्यक्ति ने इस कारीगर के खिलाफ शिकायत की है। विनय का आरोप है कि भरोसे में लेकर आरोपी ने सोने के बिस्किट हड़प लिए हैं।

रायपुर के विनय कोचर ने सदर बाजार स्थित राजकुमार जाना नाम के सर्राफा कारीगर की दुकान में सोने के बिस्किट दिए थे। 9 दिसंबर को दोनों के बीच यह तय हुआ कि राजकुमार इन बिस्किट से कंगन बनाकर विनय को देगा। मगर अब राजकुमार का कोई अता-पता नहीं है। इस मामले की जानकारी विनय ने पुलिस को दी। करीब 7 लाख 30 हजार रुपए के सोने का बिस्किट लेकर राजकुमार लापता है। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery