Friday, 23rd May 2025

गरियाबंद में दुखद घटना:खेल-खेल में बुआ ने भाई-बहन को कीटनाशक पिलाने के बाद खुद भी पीया, दोनों बच्चों की मौत; महिला की हालत भी गंभीर

Mon, Dec 21, 2020 10:39 PM

  • मैनपुर क्षेत्र के जांगड़ा गांव में देर शाम की घटना
  • मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है महिला
 

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रविवार देर शाम एक महिला ने खेल-खेल में अपने मासूम भतीजे और भतीजी को कीटनाशक पिला दिया। इसके बाद महिला ने खुद भी कीटनाशक पी गई। परिजनों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। जबकि महिला की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। घटना पायलीखंड थाना क्षेत्र की है।

परिजन सभी को लेकर मैनपुर अस्पताल पहुंचे, वहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला पायलीखंड थाना क्षेत्र का है।
परिजन सभी को लेकर मैनपुर अस्पताल पहुंचे, वहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला पायलीखंड थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जांगड़ा गांव निवासी गायत्री (22) मानसिक रूप से बीमार है। वह रविवार दोपहर अपने बड़े भाई तारक राम के बच्चों निफुन (6) और ढाई साल की बेटी निर्जला के साथ घर के बाहर ही खेल रही थी। खेलते-खेलते वे पड़ोसी के घुरवा के पास चले गए। बताया जा रहा है कि वहीं एक शीशी में तरल पदार्थ भरा हुआ था। जिसे गायत्री ने पी लिया और दोनों बच्चों को भी पिला दिया।

घर लौटने पर तबीयत बिगड़ी तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे
घर लौटने पर तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी। पहले तो परिजनों की समझ में नहीं आया, लेकिन जब घर के बाहर आसपास देखा तो कीटनाशक की शीशी पड़ी हुई थी। इसके बाद परिजन सभी को लेकर मैनपुर अस्पताल पहुंचे, वहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर शाम उपचार के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई।

SP रघुनंदन राठौर ने बताया कि बच्चो द्वारा कीटनाशक सेवन की बात सामने आई है। फिलहाल केस दर्ज किया गया है।
SP रघुनंदन राठौर ने बताया कि बच्चो द्वारा कीटनाशक सेवन की बात सामने आई है। फिलहाल केस दर्ज किया गया है।

SP बोले- दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी
वहीं SP रघुनंदन राठौर ने बताया कि बच्चो द्वारा कीटनाशक सेवन की बात सामने आई है। बच्चों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा उसके बाद असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कीटनाशक किसने खुले में फेंकी और कौन दोषी है, इसकी जांच की जाएगी। दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery