Sunday, 13th July 2025

दुर्ग में एक परिवार के 4 लोगों की हत्या:बहू को पत्थर से कुचलकर मारा, सास-ससुर और बेटे का शव पानी के टैंक मे मिला; 11 साल के बच्चे का सिर फोड़ा

Mon, Dec 21, 2020 10:36 PM

  • अमलेश्वर क्षेत्र के खुडमुड़ा गांव की घटना, घर की बाड़ी में खून से लथपथ मिला बहू का शव
  • पुलिस, उच्चाधिकारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर, बाकी तीनों को डुबाकर मारने की आशंका
 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग-रायपुर से सटे गांव में सोमवार को एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई। मरने वालों में पति-पत्नी और बुजुर्ग मां-पिता शामिल हैं। घर की बहू के सिर पर पत्थर मारा गया, उसका शव घर की बाड़ी में मिला है। बाकी तीनों के शव पानी की टंकी में मिले हैं। 11 साल के बच्चे पर भी हमला किया गया। हमला करने वाले ने उसका सिर फोड़ दिया गया। बच्चा अस्पताल में भर्ती है। हमला किसने और क्यों किया, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

बहू की लाश देख गांव वालों को पता चला
बालाराम का परिवार गांव से करीब एक किमी दूर खेत में ही मकान बनाकर रह रहा था। बालाराम, उनकी पत्नी दुलारी, बेटे रोहित और बहू कीर्ति की हत्या कर दी गई। 11 साल का नाती दुर्गेश और 3 नातिन बचे हैं। सुबह गांव वाले बालाराम के घर के पास से गुजरे तो बहू कीर्ति का खून से सना शव पड़ा देखा। घर के अंदर आने पर दुलारी का शव भी पड़ा मिला। मामला रायपुर-पाटन मार्ग पर स्थित खुड़मुड़ा गांव की है।

कीर्ति का खून से सना देखकर गांव वालों ने पुलिस को जानकारी दी।
कीर्ति का खून से सना देखकर गांव वालों ने पुलिस को जानकारी दी।

बच्चे के बयान से मिल सकते हैं आरोपियों के सुराग
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम के पहुंचने पर करीब एक घंटे बाद दरवाजा खोला गया पानी के टैंक में बालाराम और रोहित के भी शव मिले। घायल बच्चा दुर्गेश अभी सदमे में है। इसलिए, पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर पा रही है। पुलिस का मानना है कि दुर्गेश का बयान लेने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

मौके पर जांच करती पुलिस।
मौके पर जांच करती पुलिस।
घटना की जानकारी फैलने के बाद गांव वालों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की जानकारी फैलने के बाद गांव वालों की भीड़ जमा हो गई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery