Saturday, 24th May 2025

भोपाल में लिफ्ट लेकर लूट:रुपए छीनने से पहले नाक काटी; देर रात परिचित होने के कारण घायल ने आरोपी को बाइक पर बैठा लिया था

Mon, Dec 21, 2020 10:25 PM

लिफ्ट मांगकर बदमाश बाइक सवारों को अपने अड्डे पर ले गया। यहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उससे रुपए छीन लिए। लूट करने से पहले आरोपियों ने नाक पर चाकू मारकर युवक को घायल भी कर दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भोपाल के रूप नगर में रहने वाला 21 साल का निखिल वर्मा पिता हीरालाल वर्मा प्राइवेट जॉब करता है। उसने पुलिस को बताया कि रविवार की रात दोस्त संजय के साथ छावनी से बोगदापुल होता हुआ रूप नगर स्थित घर जा रहा था। रास्ते में राजा पेट्रोल पंप के पास में उसे पूर्व परिचित फारुख मिल गया। उसने हाथ देकर रोकते हुए कहा कि छोटा चंबल तक ले चलो।

गाड़ी खराब हो गई है। मैकेनिक के पास सुधरने के लिए दी है। उसे बैठकर निखिल आगे बढ़ा। इसी दौरान आरोपी ने अचानक सुरजीत ऑटो मोबाइल्स शो रूम के सामने गाड़ी को रुकवा ली। यहां पर उसके साथी आमिर व सचिन मिल गए। निखिल बाइक से आगे की ओर जाने लगे, तो बदमाशों ने चाकू दिखाते हुए रोक लिया। वह दोनों को एक बस के पीछे ले गए।

चाकू से घायल कर लूटा

निखिल के विरोध करने पर फारुख ने उसकी नाक पर चाकू मार दिया। इसके बाद उन्होंने निखिल और संजय से मारपीट शुरू कर दी। वह उनसे मोबाइल और 2 हजार रुपए से ज्यादा रुपए छीनकर भाग गए।

पुलिस ने तीनों को पकड़ा

पुलिस ने निखिल की सूचना पर ऐशबाग निवासी 24 साल के आमिर खान उर्फ आमिर मुर्गी, 20 साल के फारुख इकराम और 22 साल के सचिन खत्री के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का माल भी जब्त कर लिया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery