राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल पर सोमवार दोपहर एक विदेशी महिला यात्री के बैग से पिस्टल का कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। वह भोपाल से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में चढ़ने वाली थी। आनन-फानन में सीआईएसएफ ने बैग जब्त कर महिला को हिरासत में ले लिया। महिला यात्री उज्बेकिस्तान की रहने वाली है। वह टूरिस्ट वीजा पर भोपाल घूमने आई थी। हालांकि भाषा के कारण पुलिस को पूछताछ में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
थाना प्रभारी गांधी नगर नीलेश अवस्थी ने बताया कि मूलत: उज्बेकिस्तान की रहने वाली 27 साल की युवती टूरिस्ट वीजा पर भोपाल आई थी। वह सोमवार को फ्लाइट से भोपाल से दिल्ली जाने के लिए राजाभोज एयरपोर्ट पर पहुंची। इसी दौरान एंट्री गेट पर चेकिंग के दौरान उसके बैग में कारतूस मिला। यह पिस्टल का कारतूस था। लड़की ने बताया कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट से भोपाल से दिल्ली जा रही थी।
वह यहां टूरिस्ट वीजा पर घूमने आई थी। करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद सीआईएसएफ ने उसे गांधी नगर पुलिस के हवाले किया। अवस्थी ने बताया कि उसकी भाषा के कारण बयान लेने में परेशानी हो रही है। वह अब तक यह नहीं बता पाई कि आखिर बैग में कारतूस कहां से आया। उसके खिलाफ एफआईआर किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि अब तक कुछ और संदिग्ध नहीं मिला है।
Comment Now