गुरु घासीदास जयंती पर शुक्रवार की दोपहर सतनामी समाज ने नगर में शोभायात्रा निकाली, जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़े तक बाबा के अनुयाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जैतखाम पर पालो व झंडा चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। अधिकांश महिलाएं गोद में बच्चों को लेकर शामिल हुई। पुरानी बस्ती से शोभायात्रा निकलकर नगर के विभिन्न हिस्सों पहुंची जहां सतनाम का संदेश दिया गया।
सतनाम भवन में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए
इस दौरान युवक-युवतियां पंथी नृत्य करते रहे। वहीं जगह-जगह समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत करते हुए आतिशबाजी कर बाबा की आराधना की। इसके बाद शोभायात्रा सतनाम भवन पहुंची, जहां पूजा-अर्चना की गई, जिसमें बड़ी संख्या में नगर के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए।
Comment Now