Friday, 23rd May 2025

मौसम अलर्ट. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा:दतिया में 2 डिग्री के साथ प्रदेश की सबसे ठंडी रात, ग्वालियर में पारा 4.2 डिग्री तक लुढ़का, जमने लगी ओस

Sat, Dec 19, 2020 6:47 PM

  • प्रदेश के 6 शहराें में पारा 5-6 डिग्री के आसपास, 23 शहराें में 10 या उससे नीचे
  • इंदौर में चौथी बार तापमान 11 डिग्री पर
 

दिन में चटक धूप के बीच रात में कड़ाके की ठंड असर दिखाने लगी है। सूरज ढलते ही बीते रोज से हाड़ कंपाने वाली सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश में दतिया, नौगांव, ग्वालियर, खजुराहो, गुना सहित 5 जिलों का रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे आ गया है। ये जिले शीतलहर की चपेट में हैं।

प्रदेश के 6 शहराें में पारा 5-6 डिग्री के आसपास और 23 शहराें में 10 डिग्री या उससे कम रहा। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे सर्द रात दूसरे दिन भी दतिया की रही। दतिया का न्यूनतम तापमान मृदा अनुसंधान केंद्र के अनुसार 2 डिग्री और मौसम विभाग के अनुसार 3.1 डिग्री रहा। ग्वालियर का पारा 4.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शहर के छत्री मैदान पर ओस की बूंदें भी बर्फ सी जमी दिखाई दीं।

किस जिले में कितना रहा तापमान

 
 

3 दिन चलेगी शीतलहर, कोल्ड-डे भी हो सकता है
मौसम वैज्ञानिक डीपी दुबे के अनुसार कड़ाके की सर्दी शुरू हाेने का कारण बर्फ से ढके पहाड़ों से मैदानी क्षेत्र में सीधे उत्तरी हवा आना है। इस कारण रात में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। आने वाले तीन दिन तक अंचल में शीतलहर के साथ कोल्ड-डे रहने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

फसलों में पड़ सकता है पाला
रात का तापमान 4 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। इससे अरहर, चना और मसूर जैसी फसलों में पाला पड़ने की संभावना है। इसके लिए किसान भाई सुबह के समय फसलों में सिंचाई करें। खेत की मेड़ में धुंआ भी करें। इससे पाला पड़ने से फसलों को बचाया जा सकता है। एके शुक्ला, मौसम वैज्ञानिक

यहां रहा काेल्ड डे : भिंड, शिवपुरी, भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, रतलाम, धार, खजुराहाे, रीवा।
...और यहां शीतलहर : दतिया, ग्वालियर, गुना, सागर और नाैगांव ।

इन शहरों में आज भी कोल्ड डे के आसार
ग्वालियर, दतिया, भिंड, शिवपुरी, मुरैना, भाेपाल, सागर, रीवा, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, धार,शाजापुर जिलाें में कहीं शीतलहर या कहीं काेल्ड डे रह सकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery