Friday, 23rd May 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना:रायपुर में 211 समेत प्रदेश में 1615 मरीज, 19 मौतें

Tue, Dec 15, 2020 8:20 PM

  • रायपुर में 691 समेत प्रदेश में 3117 की हो चुकी है मौत
 

प्रदेश में सोमवार को रायपुर में 211 समेत कोरोना के 1615 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में 5 समेत 19 मरीजों की मौत भी हुई है। इस मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3117 पहुंच गई है। जबकि रायपुर में 691 मरीजों की जान गई है। प्रदेश में कुल पॉजीटिव केस की संख्या 258637 है। इनमें फिलहाल एक्टिव केस 18931 है। रायपुर में मरीजों की संख्या 49336 है। 7642 लोगों का विभिन्न अस्पतालों व घरों में इलाज चल रहा है। पिछले 5 दिनों यानी 9 से 13 दिसंबर तक प्रदेश में जांच कराने वाले 4 से 9 फीसदी मरीज मिले हैं। आश्चर्यजनक रूप से शनिवार को 9 फीसदी लोग पॉजिटिव आए। इस दिन 18640 सैंपलों की रिपोर्ट में 1632 पॉजिटिव केस आए थे। मतलब जांच कराने वाला हर 11 वां व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला। रविवार को 5.18, शुक्रवार को 5.04, गुरुवार को 4.29 व बुधवार को 4.31 फीसदी पॉजिटिव केस आए थे। नेहरू मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल का कहना है कि दिसंबर में संक्रमण घटा है। इसमें कम ठंड व कम वायरल लोड भी जिम्मेदार है। फिर भी लोगों को जरूरी ऐहतियात बरतने की जरूरत है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery