शहर के लालबाई-फूलबाई माता मंदिर में सोमवार सुबह चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आई। रविवार रात मंदिर में घुसे एक युवक ने यहां लगे त्रिशूल निकालकर पास में ही बने कमरे के नकूचे खोल दिए और कमरे में रखा सामान समेटकर भागने की तैयारी कर ली। फिर समीप पड़े पलंग पर थोड़ी देर के लिए लेटा, तो नींद लग गई।
सुबह जब मंदिर के सेवादार पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पलंग पर सो रहे युवक को उठाया तो कहने लगा ठंड बहुत है, अभी सोने दो। मंदिर में चोरी की वारदात सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को उठाकर थाने ले आई। यहां उससे पूछताछ करने पर युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त दिखाई दिया। युवक न तो अपना नाम बता पा रहा था, और न ही पुलिस उसकी शिनाख्त कर पाई।
ऐसे में पुलिस ने तर्क दिया कि मंदिर में चोरी की कोई वारदात नहीं हुई है। संभवत: युवक ठंड से बचने के लिए मंदिर के पास बने कमरे में सो गया था। इधर, मंदिर के पंडा मनोज राठौर और उनकी माता श्यामाबाई राठौर जब मंदिर पर चोला चढ़ाने गए तो मंदिर का सामान अस्त-व्यस्त था, मंदिर परिसर में लगा त्रिशूल भी निकला पड़ा था। पास में बने कमरे के खिड़की दरवाजे अंदर से बंद थे। उन्होंने शंका होने पर पुलिस बुलाई तो युवक सोता दिखाई दिया।
सेवादार बता रहे चमत्कार
मंदिर के सामान समेटकर चोरी की वारदात को अंजाम देने और युवक के सो जाने की इस घटना को मंदिर के सेवादार माता के चमत्कार से जोड़ रहे हैं। मंदिर के सेवादार मनोज ने बताया कि इसके पूर्व भी मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। इसमें चोरी हुई तलवार व अन्य समान बदमाश दो तीन दिन बाद वापस रख गया था। इस बार भी चोरी की नीयत से आए बदमाश माता के चमत्कार से वहीं सो गया और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।
Comment Now