रविवार को कोहरे के कारण भोपाल में राजाभोज एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली फ्लाइट पर असर रहा। दिल्ली से भोपाल आने वाली दो फ्लाइट करीब दो घंटे की देरी से पहुंच सकीं। इसमें एयर इंडिया की फ्लाइट एक घंटे से अधिक समय तक हवा में घूमती रही, जबकि इंडिगो की फ्लाइट को परिवर्तित कर इंदौर भेजा गया। कोहरा छटने के बाद वह भी भोपाल आ गई।
एयर पोर्टर डायरेक्टर अनिल विक्रम ने बताया कि कोहरे के कारण दो फ्लाइट पर असर रहा। इसके कारण दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को काफी देर तक हवा में घूमना पड़ा, जबकि इंडिगो की फ्लाइट इंदौर डायवर्ट करने के बाद भोपाल लाया गया। हालांकि इसके अलावा कोई अन्य फ्लाइट पर इसका असर नहीं रहा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सुबह भी कोहरा रहने की संभावना है। ऐसे में अधिक कोहरा होने के कारण इसका असर फ्लाइट पर रहेगा।
Comment Now