Friday, 23rd May 2025

छत्तीसगढ़ में पहला वर्चुअल मैराथन:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी मंत्रियों और अफसरों ने लगायी दौड़, फिट रहने का दिया संदेश

Sun, Dec 13, 2020 9:02 PM

  • रायपुर सहित प्रदेश के हर जिले में आयोजित हुआ वर्चुअल मैराथन
  • बात है अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के थीम पर हुआ आयोजन
  • प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर हुई राज्य की पहली वर्चुअल मैराथन
 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम मंत्री और आला अफसर दौड़ रविवार सुबह दौड़ लगाते नजर आए। दरअसल मौका था छत्तीसगढ़ के पहले वर्चुअल मैराथन का। मौजूदा कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर इस वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया गया। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए इस आयोजन को वर्चुअली किया गया। लोग अपने घरों के आस-पास के मैदानों पर अकेले दौड़ते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहे। समूह या भीड़ लगाकर दौड़ने पर मनाही थी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी रायपुर में दौड़ लगाई और अपनी तस्वीर साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे साथ मेरे छत्तीसगढ़ की जनता और छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान दौड़ रहा है, आप भी दौड़ें।

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने सुरक्षाकर्मियों और निजी स्टाफ के साथ दौड़ लगाई।
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने सुरक्षाकर्मियों और निजी स्टाफ के साथ दौड़ लगाई।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने भी मैराथन में हिस्सा लिया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने भी मैराथन में हिस्सा लिया।

प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास अनिला भेंड़िया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी वर्चुअल मैराथन में भाग लिया।

रायपुर में मुख्यसचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में आम लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी मैराथन का हिस्सा बने।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी मैराथन का हिस्सा बने।
डीजीपी डीएम अवस्थी भी राजधानी की सड़कों पर दौड़ते नजर आए।
डीजीपी डीएम अवस्थी भी राजधानी की सड़कों पर दौड़ते नजर आए।

राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार इस वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

आम लोगों ने भी इस वर्चुअल मैराथन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
आम लोगों ने भी इस वर्चुअल मैराथन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

वर्चुअल मैराथन -''बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के थीम पर 'रन विथ छत्तीसगढ़' में हजारों की संख्या में लोगों ने भागीदारी की। 70 हजार से अधिक लोगों ने मैराथन के लिए पंजीयन कराया है। लोगों ने दौड़ते हुए कुछ सेकंड का वीडियो या फोटो हैशटैग #runwithchhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड की।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery