Thursday, 22nd May 2025

राहुल के मुरीद हुए लारा:कहा- लोकेश राहुल से अच्छा बल्लेबाज कोई नहीं, उनका खेल देखने के लिए पैसे भी खर्च कर सकता हूं

Sun, Dec 13, 2020 8:50 PM

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लीजेंड ब्रायन लारा ने मौजूदा इंटरनेशनल क्रिकेट में लोकेश राहुल को सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा कि आज सीमित ओवर्स (वनडे और टी-20) के फॉर्मेट में राहुल से बेस्ट कोई नहीं है। लारा ने कहा कि वे राहुल को खेलते हुए देखना पसंद करते हैं।

ब्रायन लारा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग एक क्रिकेटिंग चैनल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान पोंटिंग ने लारा से उनका मौजूदा इंटरनेशनल क्रिकेट का बेस्ट प्लेयर पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने राहुल का नाम लिया।

राहुल का खेल देखने के लिए खर्चा भी कर सकता हूं
लारा ने कहा, ‘‘यह बहुत आसान जवाब है। मेरे फेवरेट लोकेश राहुल हैं। यदि आप अभी खेल रहीं दो टीमों (भारत-ऑस्ट्रेलिया) की बात कर रहे हैं, तो लोकेश राहुल मेरे सबसे फेवरेट हैं। उन्हें खेलते देखने के लिए मैं कितना भी खर्चा कर सकता हूं।’’

वे परंपरागत शॉट खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाते हैं
वेस्टइंडीज के लीजेंड ने कहा, ‘‘वर्ल्ड में जोफ्रा आर्चर बेहतरीन हैं। निकोलस पूरन भी हैं, लेकिन में अभी लोकेश राहुल का ही खेल देखना बेहद पसंद करता हूं। खासकर टी-20 क्रिकेट में। मैं जानता हूं कि वे अब टेस्ट क्रिकेट भी खेलने वाले हैं, लेकिन जब आप उन्हें टी-20 में खेलते देखते हैं, तो अलग ही मजा आता है। वे परंपरागत शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं और बड़ा स्कोर बनाते हैं।’’

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery